ऑटो में भरी जा रही थी घरेलू गैस
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने घरेलू गैस सिलेण्डरों से ऑटो में गैस भरने वाले दो रिफिलिंग सेंटरों पर छापे मारकर 7 गैस सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रॉनिक तौल काँटा, 2 इलेक्ट्रिक पम्प तथा गैस बिक्री के 720 रुपए जब्त कर मामला दर्ज किया है।
हनुमानताल पुलिस से मिली जानकारी के रहवासी इलाके में गैस रिफिलिंग सेंटर संचालित होने से कभी बड़ा हादसा होने की शिकायत पर पुलिस टीम ने सिंधी कैम्प में अवैध रूप से संचालित हो रहे गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापा मारकर गैस रिफिलिंग कर रहे दीपक चौधरी को पकड़ा और मौके से 2 भरे हुए और 1 खाली गैस सिलेण्डर, तौल काँटा व गैस बिक्री के साढ़े 3 सौ रुपए जब्त किए। इसी तरह खटीक मोहल्ला बकरा मार्केट में राजा खटीक को गैस रिफिलिंग करते हुए पकड़कर 4 गैस सिलेण्डर व तौल काँटा आदि व नकदी 380 रुपए जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   27 July 2022 10:26 PM IST