- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिविल लाइन व पनागर क्षेत्र में डॉयल...
सिविल लाइन व पनागर क्षेत्र में डॉयल हंड्रेड एफआईआर दर्ज करने घर पहुँचेगी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर के दो थाना क्षेत्रों के लोगों को अब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लॉकडाउन में घर से बाहर निकलना भी नहीं पड़ेगा और डॉयल हंड्रेड एफआरवी वाहन खुद उनके घर तक आएगा और उनके घर पर ही रिपोर्ट दर्ज कर उनको उसकी कापी भी मिल जाएगी। यह पायलट प्रोजेक्ट अभी प्रयोग के तौर पर आज सोमवार से शुरू किया जा रहा है। प्रदेश के एक दर्जन जिलों में शरू किए जा रहे प्रोजेक्ट के बारे में एसपी रेडियो प्रांजल शुक्ला ने जानकारी दी है कि जबलपुर को भी डॉयल हंड्रेड के इस प्रोजेक्ट से जोड़ा गया है। इसमें मारपीट, गाली-गलौज, शराब, जुआ, सट्टा आदि के मामले में तुरंत कार्रवाई हो सकेगी। बड़े अपराधों के लिए थाने जाकर ही एफआईआर दर्ज की जा सकेगी। जबलपुर के लिए जिन थानों का चयन किया जाना था, उसके लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने एएसपी ट्रैफिक अगम जैन को जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने शहर का एक थाना सिविल लाइन एवं ग्रामीण थाना पनागर को चुना। यहाँ की डॉयल हंड्रेड अब लोगों की शिकायत का निराकरण उनके घर पर पहुँचकर ही करेगी और जरूरत पडऩे पर एफआईआर दर्ज करेगी। पुलिस कर्मियों को लेपटाप एवं प्रिंटर भी दिए जाएँगे ताकि एफआईआर की कॉपी भी लोगों को दी जा सके।
Created On :   11 May 2020 2:37 PM IST