कैप चबूतरों में नहीं बनाई नाली, स्टोरेज में भी हीलाहवाली

Drain not made in cap platforms, also in storage
कैप चबूतरों में नहीं बनाई नाली, स्टोरेज में भी हीलाहवाली
शहडोल कैप चबूतरों में नहीं बनाई नाली, स्टोरेज में भी हीलाहवाली

डिजिटस डेस्क शहडोल।  अन्नदाताओं की मेहनत से उपजी अनाज के सुरक्षित भण्डारण को लेकर कोई भी विभाग गंभीर नहीं है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट वंदना वैद्य आज जब जनपद पंचायत ब्यौहारी क्षेत्र के उपार्जन केंद्रों व भण्डारण स्थलों का निरीक्षण करने पहुंची तो तमाम तरह की अव्यवस्थाएं सामने आईं। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। 
उपार्जन केंद्र मऊ एवं किसान सेवा केंद्र मऊ का उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने पाया कि मऊ में जहां कैप बनाकर धान की स्टैक लगाई जा रही है, उन चबूतरों के चारों ओर जल निकासी के लिए नाली ही नहीं बनी है। नाली निर्माण नहीं होने एवं धान के उचित रखरखाव नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने जल्द से जल्द विधिवत नाली बनाने तथा धान का उचित रखरखाव करने के निर्देश दिए। साथ ही धान को शीघ्रता से त्रिपाल से ढकने तथा उपार्जन केंद्र में साफ.-सफाई एवं स्वच्छता बरतने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र में अव्यवस्थित रखी हुई धान को सही तरीके से रखने अधिकारियों को निर्देशित किया। तहसीलदार को समस्त व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर 2 दिन में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया। किसान सेवा केंद्र मऊ के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने धान से भरे हुए ट्रक को खाली ना करवाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही धान खाली करवाने निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर ने मैपिंग कार्य के संबंध में तहसीलदार एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्टैक में धान कम होने और परिवहन कर स्टैक को पूर्ण कराकर लगवाने के निर्देश दिए गए। 
मिलिंग में तेजी जाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने धान मिलिंग के संबंध में सहकारिता तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि मिलिंग में तेजी लाएं। गौरतलब है कि मिलिंग कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। नागरिक आपूर्ति विभाग की लापरवाही के चलते कैप व गोदामों में रखी धान खराब होने लगी हैं। दैनिक भास्कर ने इस लापरवाही हो प्रमुखता से उजागर भी किया है। 
राशन दुकान में भी मिली खामी
कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य दुकान साखी का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां भी अनेक प्रकार की खामियां सामने आई। दुकान में न तो साफ-सफाई मिली और न ही जानकारी परक बोर्ड फ्लैक्स लगा मिला। जिस पर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि दुकान में साफ.-सफाई एवं स्वच्छता के साथ आदर्श खाद्यान्न वितरण व्यवस्था, उचित मूल्य की दूकानों में जानकारी का फ्लैक्स, बैनर लगाएं। जिसमें हितग्राहियों की संख्या, दुकानदार का नाम, दुकान खुलने का दिन एवं समय की जानकारी भी अंकित कराएं। पंजी में विधिवत रूप से हितग्राही के नाम सहित सभी जानकारी भरने के निर्देश दिए।

Created On :   7 Feb 2022 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story