- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रताडऩा के चलते किया था अग्निस्नान...
प्रताडऩा के चलते किया था अग्निस्नान - ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के ग्राम बसहा निवासी बलीराम कोल उम्र 38 वर्ष द्वारा विगत 6 दिसम्बर को आग से जलने पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। सूचना मिलने पर मृतक के मृत्युपूर्व बयान दर्ज किए गये थे जिसमें उसने ससुराल वालों की प्रताडऩा से तंग आकर खुद पर डीजल डालकर आग लगाना बताया था। जाँच उपरांत पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में टीआई आसिफ इकबाल ने बताया कि आग से जलकर मेडिकल में भर्ती कराए गये बलिराम की इलाज के दौरान 11 दिसम्बर को मृत्यु हो गयी थी। मृत्यु पूर्व बलिराम द्वारा दिए गये बयान व सम्पूर्ण जाँच में यह बात उजागर हुई है कि मृतक बलीराम कोल अपनी ससुराल ग्राम बसहा भेड़ाघाट पत्नी को लेने गया था। ससुराल में ससुर घसीटा कोल, एवं साले दुर्गेश कोल, शशिकंात कोल के द्वारा अपमानित कर मारपीट की गयी थी, जिसके चलते बलीराम कोल के द्वारा स्वयं के उपर डीजल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। जाँच उपरांत धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मासूम देविका की हत्या के मामले का खुलासा जल्द
तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित भैरव नगर में विगत 17 जनवरी को घर से लापता हुई डेढ़ वर्षीय बच्ची का शव घटना के करीब 40 िदन बाद कुएँ से बरामद किया गया था। जाँच में पता चला था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका अपहरण करने के बाद बच्ची के सिर में पत्थर बाँधकर कुएँ में फेंका गया था। इस मामले की जाँच में जुटी पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारों का कहना है कि जाँच के दौरान पुलिस ने मृतका के परिजनों, करीबियों और आसपास के कुछ लोगों से पूछताछ की थी। जाँच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही मासूम बच्ची की हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा।
Created On :   6 March 2020 2:16 PM IST