सडक हादसे में मासूम की मौत से परिजनों ने किया चक्काजाम

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पहाडीखेरा सडक हादसे में मासूम की मौत से परिजनों ने किया चक्काजाम

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा .। जिले की पहाडीखेरा पुलिस चौकी से करीब दो किमी दूर पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग से सौ कदम दूर अमराईया मोड के पास बस के चालक द्वारा बस को बैक करते समय तीन वर्षीय मासूम को कुचल दिया। जानकारी प्राप्त के अनुसार गत दिवस सोमवार शाम ०६:३० बजे सिल्वर बस सर्विस की यात्री बस क्रमांक एमपी-३५-पी-०४९७ जो पन्ना से पहाडीखेरा बस स्टैण्ड में सवारियों को उतारने के उपरांत मुख्यालय से दो किमी दूर अमरईया मोड रूकने के लिए चली गई थी। जहां मुख्य मार्ग से सौ मीटर दूर चालक द्वारा बस बैक करते समय लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए बस के पीछे खेल रहे तीन वर्षीय मासूम बाबू पाल पिता छुट्टु पाल निवासी ग्राम अमरईया को बस के पीछे का पहिया चढने से घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना चौकी प्रभारी गिरिजाशंकर वाजपेयी को दी गई। सूचना पर हमराही पुलिस बल के साथ पहुंचकर बस को अपने कब्जे में लेते हुए मर्ग कायम कर पंचनाम कार्यवाही के उपरांत निजी वाहन के द्वारा शव को जिला चिकित्सालय पन्ना शव विच्छेदन गृह भेजा गया। सडक हादसे में मासूम की मौत के मामले में मंगलवार सुबह करीब ०७ बजे परिजनों सहित ग्रामीणों ने सडक में चक्काजाम कर काफी देर तक हंगामा किया। जिस पर प्रशासानिक अधिकारी एसडीओपी अजयगढ कल्याणी बरकडे व थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह ठाकुर द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना व आश्वासन देकर बस चालक के विरूद्ध सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया। पुलिस द्वारा बस चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा २७९, ३३७, ३०४ए व १८४ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है। 

Created On :   7 Sept 2022 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story