प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने कुंए में कुदकर की आत्महत्या

Due to the love affair, the loving couple committed suicide by jumping into the well.
प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने कुंए में कुदकर की आत्महत्या
आत्महत्या प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने कुंए में कुदकर की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनटोला में गांव के ही तालाब के पास बने कुंए में एक प्रेमी युगल ने कुदकर आत्महत्या कर ली है. घटना मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है तो वहीं तिरोड़ी पुलिस ने युवक और युवती दोनों का कुंए से शव बरामद कर सरकारी अस्पताल कटंगी में शव का पीएम करवाकर  शव परिजनों को सौप दिया है. प्राप्त जानकारी अनुसार अर्जुनटोला निवासी युवती समसुल निशा शैख 19 वर्ष और अर्जुनटोला निवासी युवक कृष्ण उचबगले उम्र 20 वर्ष का कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।घटना की सूचना मिलने पर तिरोड़ी पुलिस मौके पर पहुंची थी.
 इनका कहना है अभी युवक और युवती दोनो के ही परिजनों के बयान नही हुए है इसीलिए मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर शवो के पीएम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है जिनका शाम तक अंतिम संस्कार किया गया।
 

Created On :   8 Jun 2022 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story