- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- नगर परिषद की टैक्स वसूली से...
नगर परिषद की टैक्स वसूली से बकायादारों में मचा हड़कंप
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. नगर परिषद के टैक्स विभाग के अधिकारी, कर्मियों ने सोमवार 14 फरवरी से संपत्तियों का बकाया वसूली करने के लिए जब्ती कार्रवाई मुहिम तेज की है। इस कार्रवाई मुहिम के तहत बुधवार, 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे शहर के जयस्तंभ चौक समीप के इंडियन ओवरसीज बैंक के श्रीमती सोनाबाई शि.जायसवाल के नाम से जब्ती नोटिस सौंपी गई। वहीं बैंक के मुख्य गेट पर जब्ती नोटिस चिपकाकर तीन दिन के अंदर संपत्ति का बकाया अदा करने का उल्लेख किया है। इस कालावधि में बकाया अदा नहीं करने पर संपत्ति सील कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इस दौरान विभाग के कर्मियों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में पैदल घूम-घूमकर बकायादारों को जब्ती नोटिस सौंपते नजर आ रहे हैं। इसके दो दिन पूर्व शहर के 6 संपत्तिधारकों की संपत्तियों को सील किया गया है। यहां बता दे कि, गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र के 42 वार्डो में लाखों संपत्तिधारक निवास कर रहे है। संपत्तिधारकों ने पिछले 10 वर्षो से संपत्तियों का बकाया नप के टैक्स विभाग में अदा नहीं किया है। ऐसे संपत्तिधारकों पर महाराष्ट्र नगर परिषद, नगर पंचायत, औद्योगिक नगरी अधिनियम 1965 भादंवि की धारा 152, 155, 156 आदेशों के तहत बकायादारों को संपत्ति खरीदी, बिक्री और कर्ज उठाने के लिए नप की अनुमति लेना अनिवार्य होंगी। शहर के जिन संपत्तिधारकों ने बकाया अदा नहीं किया है। उन संपत्तिधारकों को बकाया और चालू राशि भुगतान करने के लिए नप के टैक्स विभाग अधिकारी, कर्मियों द्वारा कार्रवाई का सिलसिला शुरू िकया है।
बाधा निर्माण किया तो होगी कारवाई : नप की वसूली मुहिम के दौरान संपत्तिधारकों व्दारा किसी भी प्रकार से शासकीय कामों में बाधा निर्माण करने का प्रयास किया जायेंगा। तो उन संपत्तिधारकों के खिलाफ महाराष्ट्र अधिनियम 1965 भादंवि की धारा 152, 155, 156 के तहत नियमानुसार कारवाई की जायेंगी। ऐसी चेतावनी नप के टैक्स विभाग व्दारा बकायादारों को सौँपे जानेवाले जप्ती नोटिस में उल्लेखित है।
बकायादारों के खिलाफ चलाई मुहिम
आदेशों के तहत संपत्तिधारकों से बकाया वसूली करने सोमवार 14 फरवरी से वसूली मुहिम चलाई गई है। बकायादारों को जब््ती कारवाई की नोटिस सौँपी जा रही है। बकाया अदा करने तीन दिन का वक्त दिया जा रहा है। जिन संपत्तिधारकों ने वक्त रहते बकाया अदा नहीं किया। उनकी संपत्ति जब्ती कारवाई के तहत सील की जा रही हंै। बुधवार 16 फरवरी के दिन बैंक, बीएसएनएल सेवा केंद्र, मेडिकल एजेंसी संचालक सहित 211 बकायादारों को जब्ती कारवाई नोटिस सौंपी गई है।
- विशाल बनकर, मुख्याधिकारी, नगर परिषद गोंदिया
Created On :   17 Feb 2022 5:41 PM IST