शहर को जाम से मुक्ति दिलाने का प्रयास -एएसपी ट्रैफिक ने मोर्चा संभाला

Efforts to liberate the city from the traffic jam - ASP traffic took over
शहर को जाम से मुक्ति दिलाने का प्रयास -एएसपी ट्रैफिक ने मोर्चा संभाला
शहर को जाम से मुक्ति दिलाने का प्रयास -एएसपी ट्रैफिक ने मोर्चा संभाला

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर के नए एएसपी ट्रैफिक आईपीएस अगम जैन ने कहा कि उनका प्रयास शहर को जाम से मुक्ति दिलाना है। खासतौर पर पीक आवर्स पर शहर के प्रमुख क्षेत्रों में लगने वाले जाम को रोकने के लिए योजना तैयार कर काम किया जाएगा, ताकि शहर के लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके।  श्री जैन ने यह बात एएसपी ट्रैफिक का पदभार संभालने के बाद कही। इस मौके पर निवृतमान एएसपी ट्रैफिक को विदाई भी दी गई। हाल ही में एएसपी ट्रैफिक श्री मीणा का भोपाल तबादला किया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम में श्री जैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रैफिक के संबंध में समय-समय पर जारी की गई गाइडलाइन को शहर में लागू करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे यातायात को व्यवस्थित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जबलपुर में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ साल दर साल बढ़ता जा रहा है। जिन क्षेत्रों में ज्यादा सड़क दुर्घटनाएँ होती हैं, उसके कारणों का पता लगाया जाएगा। इसके बाद दुर्घटनाओं को कम करने के लिए योजना तैयार की जाएगी। इस अवसर पर निवृतमान एएसपी ट्रैफिक श्री मीणा को विदाई दी गई। श्री मीणा ने कहा कि उनके कार्यकाल में ट्रैफिक सुधार के लिए प्रशासन के साथ ही नागरिकों का काफी सहयोग मिला है, इसे वह कभी भी भूल नहीं पाएँगे।

Created On :   6 March 2020 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story