अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत कर्मी की मौत - शहपुरा बस स्टैण्ड के पास बीती रात हुआ हादसा 

Electrical worker killed due to unknown vehicle collision - accident occurred last night
अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत कर्मी की मौत - शहपुरा बस स्टैण्ड के पास बीती रात हुआ हादसा 
अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत कर्मी की मौत - शहपुरा बस स्टैण्ड के पास बीती रात हुआ हादसा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहपुरा थाना क्षेत्र में सुबह  बस स्टैण्ड के पास बाइक सवार विद्युत कर्मी को अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में घायल की मौत हो गयी। टक्कर के बाद घायल विद्युत कर्मी को सड़क पर तड़पता देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना शहपुरा थाने में दी। सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने  मर्ग कायम कर प्रकरण की जाँच करते हुए टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार बीती रात हुए हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस को जाँच में पता चला कि बालाघाट वारासिवनी निवासी विजय रोडगे उम्र 26 वर्ष मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सुरई सब स्टेशन में कार्य करता था। वह गुरुवार की सुबह बाइक क्रमांक एमपी 20 एनडी 2430 से जबलपुर आ रहा था। जैसे ही वह नटवारा बस स्टैण्ड के पास पहुँचा, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए नटवारा स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं। 
 

Created On :   22 Jan 2021 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story