मेडिकल अस्पताल में बिजली आपूर्ति हो रही ठप, मरीज बेहाल

Electricity supply stalled in medical hospital, patient suffering
मेडिकल अस्पताल में बिजली आपूर्ति हो रही ठप, मरीज बेहाल
 गोंदिया मेडिकल अस्पताल में बिजली आपूर्ति हो रही ठप, मरीज बेहाल

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. हमेशा से चर्चा में रहे शहर के केटीएस जिला सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा इन दिनों चरमराई नजर आ रही है। पिछले 15 दिनों से अस्पताल की बिजली आपूर्ति सेवा रह-रहकर ठप हो रही है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति की समस्या निर्माण होने से वॉर्डों में भर्ती मरीजों के बेहाल हो रहे हैं। इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, अस्पताल में शासन की अनेक बुनियादी सुविधा उपलब्ध की गई है। बिजली से संबंधी जनरेटर और फीडर एक्सप्रेस की सुविधा उपलब्ध होने का बताया गया है, लेकिन रह-रहकर हो रही बिजली आपूर्ति की समस्या से स्वास्थ्य विभाग की बेहतरीन सेवा पर प्रश्नचिह्न लग चुका है। वॉर्डों में भर्ती मरीजों के बेहाल होने से नाराज परिजनों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश पनपता नजर आ रहा है। बताया जाता है कि, दो दिन पूर्व अस्पताल के बिजली आपूर्ति कक्ष में शॉर्टशर्किट से आग लगी थी। कर्मियों की सतर्कता से आग को काबू में किया गया, लेकिन खतरा अब भी बना रहने से मरीजों की जान खतरे में नजर आ रही है। यहां बता दें कि, मेडिकल कॉलेज के नियंत्रण में शहर के दो बड़े सरकारी केटीएस और बाई गंगाबाई महिला अस्पताल संचालित हैं। अस्पताल के वॉर्डों में भर्ती मरीजों का इलाज कार्यरत डॉक्टर, नर्स, परिचारिकाओं द्वारा बेहतरीन तरीके से किए जाने का दावा किया जाता है। मरीजों की सुविधा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासन की योजनाओं से अनेक सुविधा उपलब्ध की गई है, लेकिन चरमराई व्यवस्थाओं के चलते वॉर्डों में भर्ती मरीजों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। बताया जाता है कि, अनदेखी के चलते इन दिनों जिला केटीएस अस्पताल की बिजली आपूर्ति सेवा ठप हो रही है। पिछले 15 दिनों से बिजली की समस्या बनी हुई है। भीषण गर्मी के दिनों में कूलर और पंखे बंद होने से मरीजों के बेहाल हो रहे हैं। इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, अस्पताल में जनरेटर और फीडर एक्सप्रेस की सुविधा उपलब्ध है। 

सड़क निर्माणकार्य के दौरान खुदाई काम की वजह से वायरिंग ब्रेक हो गई थी। कुछ दिनों तक समस्या निर्माण हुई थी, लेकिन मरम्मत के बाद से समस्या निर्माण नहीं होने का दावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है, लेकिन निर्माण समस्या की वजह से इन दिनों स्वास्थ्य विभाग आफत में नजर आ रहा है। बताया जाता है कि, जनरेटर और फीडर एक्सप्रेस की सेवा भी रह-रहकर ठप हो रही है। जिससे वॉर्डों में भर्ती मरीजों को गर्मी से हलाकान होना पड़ रहा है। सुविधा से संबंधी स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल निर्माण समस्याओं से खुलते नजर आ रही है। वहीं मरीजों के परिजनों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति पनप रहे आक्रोश से मरीजों को खतरा महसूस होने लगा है। जो समझ से परे है। 

शीघ्र हल होगी समस्या

डॉ. के.एस. घोरपडे, अधिष्ठाता, केटीएस के मुताबिक अस्पताल में जनरेटर और फीडर एक्सप्रेस की सुविधा उपलब्ध की गई है। सड़क निर्माणकार्य के दौरान खुदाई काम की वजह से फीडर एक्सप्रेस से जुड़े वायर ब्रेक होने से बिजली आपूर्ति की समस्या निर्माण हुई थी। मरम्मत के बाद से बिजली आपूर्ति ठप होने की समस्या न के बराबर रहती है। निर्माण समस्या शीघ्र हल होगी।

 

Created On :   13 Jun 2022 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story