पॉजिटिव मिले कर्मी, रादुविवि 3 और कृषिविवि एक दिन बंद रहेगा

Employees found positive, radio 3 and agriculture university will be closed for one day
पॉजिटिव मिले कर्मी, रादुविवि 3 और कृषिविवि एक दिन बंद रहेगा
पॉजिटिव मिले कर्मी, रादुविवि 3 और कृषिविवि एक दिन बंद रहेगा

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय 17 अगस्त से 3 दिन तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह निर्णय एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लिया गया है। इसके साथ ही जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के एक डिप्टी रजिस्ट्रार के माता-पिता को भी पॉजिटिव पाया गया है।   रादुविवि के प्रभारी कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से विश्वविद्यालय को 17 अगस्त से 3 दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आने वाले कर्मचारियों को होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान परीक्षा कार्य और गोपनीय विभाग के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से काम करेंगे। इस अवधि में विवि के सभी विभागों और परिसर को सेनिटाइज कराया जाएगा। जनेकृविवि के रजिस्ट्रार रेवा सिंह सिसोदिया ने बताया कि कृषि नगर कॉलोनी में रहने वाले एक डिप्टी रजिस्ट्रार के माता-पिता को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। डिप्टी रजिस्ट्रार पिछले 9 दिन से कार्यालय नहीं आ रहे थे। बुखार आने के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार और उनके संपर्क में आने वाले लोगों ने भी अपना टेस्ट कराया है, अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। एहतियात के तौर पर विवि को एक दिन के लिए बंद किया गया है। 
 

Created On :   17 Aug 2020 9:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story