पीडि़त महिलाओं के प्रति संवेदनशील हो ऊर्जा डेस्क

Energy desk should be sensitive to victimized women
पीडि़त महिलाओं के प्रति संवेदनशील हो ऊर्जा डेस्क
पीडि़त महिलाओं के प्रति संवेदनशील हो ऊर्जा डेस्क

डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाने में कोई भी पीडि़त महिला पहुँचे उसे तत्काल सहायता प्रदान की जाए। संवेदनशीलता के साथ उनकी सुनवाई हो और उन्हें सुरक्षा का अहसास हो  ताकि वे अपनी बात निर्भीक होकर कह सकें। थानों में च्ऊर्जा हैल्प डेस्कज् के गठन का यही एक बड़ा मकसद है। उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाने से महिला अपराधों में भी कमी आएगी। उक्त बातें एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सोमवार को कंट्रोल रूम में आयोजित  च्ऊर्जा डेस्कज् के प्रभारियों-कर्मचारियों की समीक्षा बैठक में कहीं। बैठक में एएसपी शहर दक्षिण गोपाल प्रसाद खाण्डेल भी मौजूद रहे। एसपी ने जानकारी दी कि ऊर्जा डेस्क पीडि़त महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देने के साथ ही उक्त परिस्थितियों से निकलने के लिये उचित परामर्श भी दे। इसके लिये महिला बाल विकास विभाग,  विधिक सेवा, वन स्टॉप सेंटर, सखी तथा  स्वयं सेवी संस्थाओं व सहयोगी इकाइयों की मदद ली जा सकती है।
 

Created On :   13 Oct 2020 9:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story