- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हर परीक्षा केन्द्र पर होगा बिस्तर व...
हर परीक्षा केन्द्र पर होगा बिस्तर व हवादार स्थान ताकि तबीयत बिगडऩे पर विद्यार्थी कर सकें आराम
डिजिटल डेस्क जबलपुर । एक तरफ कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या तो दूसरी तरफ नजदीक आते बोर्ड एग्जाम। यही कारण है कि माशिमं भी विद्यार्थियों की सेहत को लेकर चिंतित है। मंडल ने आदेश जारी किए हैं कि हर परीक्षा केन्द्र पर शांत एवं हवादार स्थान को सुरक्षित रख यहाँ एक बिस्तर का इंतजाम किया जाए, ताकि जरा भी तबीयत बिगडऩे पर विद्यार्थी वहाँ आराम कर सकें, उसे प्राथमिक उपचार उपलब्ध हो सके। परीक्षा के दौरान नजदीक के डॉक्टर के संपर्क में रहने की बात भी निर्देश में कही गई है, जिन्हें आवश्यकता पडऩे पर अविलंब उपचार हेतु केन्द्र पर बुलाया जा सके। माशिमं ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राध्यक्ष वैसी ही निष्पक्ष एवं प्रभावी भूमिका अदा करेंगे जैसी चुनाव के समय पीठासीन अधिकारी करते हैं। केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉल पावडर रखना होगा। विद्यार्थी को जरा भी घबराहट, चक्कर आने की स्थिति में तुरंत सबसे पहले उसे इलेक्ट्रॉल घोलकर पिलाना होगा। केन्द्राध्यक्ष को निकटतम मजिस्ट्रेट अथवा थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर रखने होंगे तथा परीक्षा के दिन दूरभाष पर लगातार संपर्क में रहना होगा। कोई भी आपात स्थिति आने पर अपनी सूझबूझ का उपयोग कर पुलिस/मजिस्ट्रेट के आने के पहले ही स्थिति से निपटने प्रयास करने होंगे।
Created On :   18 March 2021 3:52 PM IST