- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- आबकारी विभाग ने दबिश देकर जप्त की...
आबकारी विभाग ने दबिश देकर जप्त की 57 लीटर महुआ शराब
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। आबकारी विभाग ने जिले के विभिन्न ग्रामो में दबिश देकर 57 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 13 पेटी प्रेसिडेंट बीयर, 110 पाव देशी मदिरा प्लेन, 300 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया है, साथ ही 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 48 हजार रूपये आंका गया है। जिला आबकारी अधिकारी श्री दीपक अवस्थी से प्राप्त जानकारी अनुसार आबकारी विभाग की टीम ने सेंधवा वृत्त के ग्राम गेरूघाटी, हाथीबुडि़या, धवली, रूड़ीबढ, बेड़छिया के विभिन्न स्थानो पर उक्त कार्यवाही की है। जिला आबकारी अधिकारी श्री अवस्थी ने बताया कि इस कार्यवाही में वृत्त प्रभारी श्री योगेश तटवाड़े, उपनिरीक्षक श्री कमलेश बामनिया, मुख्य आरक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल, आरक्षक श्री सुदेश आचार्य एवं श्री विजय चंदेल का सराहनीय सहयोग रहा। उन्होने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्यवाही सत्त चालू रहेगी ।
Created On :   17 Oct 2020 3:12 PM IST