फडणवीस ने कहा - सरकार किसानों की पूरी मदद करेगी

Fadnavis said - the government will fully help the farmers
फडणवीस ने कहा - सरकार किसानों की पूरी मदद करेगी
बेमौसम बरसात फडणवीस ने कहा - सरकार किसानों की पूरी मदद करेगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। होली के दिन हुई बेमौसम बरसात के चलते गेहू, ज्वार, चना, मक्का, अंगूर, आम, पपीता, संतरा, प्याज जैसी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा जिन इलाकों में नुकसान हुआ है प्रशासन से उसकी जानकारी मांगी गई है। आंकड़े मिलने के बाद सरकार किसानों के लिए मुआवजे का ऐलान करेगी। फडणवीस ने बताया नाशिक जिले में 2685 हेक्टेयर में लगे गेहूं, फल-सब्जियां और आम की फसल खराब हुई है। साथ ही धुले के साखरी, सिदखेड़ा, सिरपुर में 3144 हेक्टेयर में लगे मक्का, गेहू, ज्वार, चना, केले, पपीते जैसी फसले खराब हुई हैं। नंदुरबार में नंदुरबार, नवापुर, अक्कलकुआं, शहादा, तलोदा, अक्राणी में 1576 हेक्टेयर में लगी मक्का, गेंहू, चना, ज्वार, केला, पपीता, आम का नुकसान हुआ है। बुलढाणा जिले में नांदुरा में 775 हेक्टेयर में लगी मक्का, गेहूं, ज्याज, ज्वार, चना आदि का नुकसान हुआ है। वाशिम में 475 हेक्टेयर में लगी फसलों की बेमौसम बारिश से भारी नुकसान हुआ है। जलगांव में भुसावल और धरणगांव में 214 हेक्टेयर गेहूं, मक्का, ज्वार, केला का नुकसान हुआ है। इसी तरह पालघर, अहमदनगर जिलों में भी किसानों को भारी नुकसान हुआ है। विपक्ष के सवालों पर फडणवीस ने कहा कि किसानों से जुड़े मुद्दे का राजनीतिकरण मत कीजिए, सरकार ने नुकसान भरपाई से जुड़ा प्रस्ताव मंगाया हैऔर पंचनामे किया जा रहे हैं। सरकार किसानों को पूरी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष मगरमच्छ के आंसू बहा रहा है। महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल के दौरान जिन किसानों को नुकसान हुआ था उन्हें भरपाई हमारी सरकार आने के बाद मिला। 

किसान बेहाल, सत्ता में बैठे लोग मना रहे होलीः अजित पवार 

इससे पहले बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता अजित पवार ने यह मुद्दा उठाया और कहा कि एक ओर किसान बारिश से बेहाल हैं दूसरी ओर सत्ता में बैठे लोग होली मना रहे हैं। उन्होंने तुरंत किसानों को मदद के मुद्दे पर चर्चा की मांग की। राकांपा के छगन भुजबल, जयंत पाटील, कांग्रेस के नाना पटोले ने भी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने विधानसभा से बहिर्गमन भी किया। 

Created On :   8 March 2023 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story