सफाई कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को मिल सकेगी नौकरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में सफाई का काम करने वाले सभी कर्मचारियों को लाड समिति की सिफारिशों को संशोधित तरीके से लागू करने का फैसला लिया गया है। इसके तहत सफाई कर्मचारियों को वारिस पद्धति लागू होगी। रविवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इससे संबंधी फैसले को मंजूरी दी गई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि सरकार ने सफाई कर्मचारियों के लिए संशोधित लाड समिति की सिफारिशों को लागू करने का फैसला लिया है। सफाई कर्मचारियों की नई व्याख्या की गई है। इसके तहत सफाई कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिल सकेगी। इसके लिए सफाई कर्मचारी अपनी जगह पर नौकरी के लिए पत्नी, बेटे, बेटी, बहू, दामाद, विधवा बेटी सहित परिवार के दूसरे सदस्यों को नामित कर सकेंगे। सफाई कर्मचारी के परिवार के जो सदस्य शिक्षित होंगे उन्हें क्लास तीन की नौकरी मिल सकेगी। इस फैसले का लाभ सरकारी, मनपा, नगर पालिका, मेडिकल कॉलेज सहित अन्य सभी सफाई कर्मचारियों को होगा।
Created On :   26 Feb 2023 10:25 PM IST