- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Fantastic performance of players - Maharashtra Nine A Side cricket team scored a hat-trick of victory
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन: महाराष्ट्र नाइन ए साइड क्रिकेट टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। ऋषिकेश (उत्तराखंड) में 22 से 24 अक्टूबर को आयोजित फेडरेशन नाइन ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की क्रिकेट टीम ने दिल्ली की क्रिकेट टीम को पराजित कर लगतार जीत हासिल कर हैट्रिक पूरी की है। इस प्रतियोगिता में देश की आठ क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, पंजाब का समावेश है। महाराष्ट्र की टीम में खेल रहे गोंदिया के खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन से ही टीम को सफलता मिल पाई है। गोंदिया के अश्विन सहारे नामक खिलाड़ी ने मात्र 12 गेंदों में 50 रन बनाए। लीग मैच के दौरान नाबाद 137 व 102 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। सहारे ने पूरी प्रतियोगिता में कुल 32 छक्के लगाए। लीग कम नॉकआउट मैच में महाराष्ट्र टीम ने फाइनल तक सभी मैच जीतकर फेडरेशन कप पर कब्जा किया। महाराष्ट्र की ओर से अश्विन सहारे ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते 2 शतक के साथ 300 रन बनाए। मुंबई के चिन्मय पटेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 3 अर्ध शतक के साथ 250 रनों की पारी खेली। अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज व चिन्मय पटेल को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। कार्तिक तुरकर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट झटके। महाराष्ट्र टीम में गोंदिया के अश्विन सहारे, सुमित तांडी, कार्तिक तुरकर, राजेंद्र आर, सचिन कनका, पवन बघेले, ऋषभ नेवारे, बॉबी उके व मुंबई के चिन्मय पटेल, अनिकेत, डीके व मोहित का समावेश था। टीम के कोच मेहबूब पठान (मुंबई), श्रीकांत खोब्रागडे थे। टीम के विजयी होने पर नाइन ए साइड क्रिकेट असोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र के अध्यक्ष डा. विमलेश अग्रवाल, सचिव अनिल सहारे, विनय काथवटे, केतन तुरकर, सुरेश चौधरी, अशोक यादव, बाडा ठाकरे, अमोल जैसवार, पवन मेश्राम आदि ने शुभकामनाएं दी।
विविध पुरस्कारों से सम्मानित हुई टीम
उत्तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल महाराष्ट्र की टीम ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। टीम को विजेता ट्राफी, गोल्ड मेडल, ट्रैक सूट, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
क्रिकेट मैच: भारत-पाक 20-20 क्रिकेट मैच का मज़ा ड्राइव इन सिनेमा में - श्री विश्वनाथन!
नई दिल्ली: ट्विटर ने लॉन्च किया लाइव स्कोरकार्ड, ट्विटर पर ही जान सकेंगे मैच का स्कोर
पुडुचेरी: वरिष्ठ क्रिकेट कोच पर यौन उत्पीड़न का आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
उपलब्धि : हरभजन और श्रीनाथ को मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने दी आजीवन सदस्यता
हैदराबाद: ओवैसी ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने को लेकर की मोदी सरकार की आलोचना