- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- गाज गिरने से किसान की मौत, एक गंभीर
गाज गिरने से किसान की मौत, एक गंभीर
डिजिटल डेस्क, खामगांव. गाज गिरने से खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हुई तथा एक गंभीर रूप से घायल होने की घटना तहसील के ग्राम पलशी बु में मंगलवार, ११ अक्तूबर को घटी। उक्त घायल किसान को यहां के सामान्य अस्पताल में दाखिल किया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील के ग्राम पलशी बु. निवासी किसान मोहन श्रीराम सांगोकार(५१) एवं केशव सांगोकार(२८) यह दोनो खेत में सोयाबीन निकालने के लिए मंगलवार, ११ अक्तूबर २०२२ को गए थें। अचानक दोपहर के समय बिजली की कडकडाट के साथ बारिश को शुरूवात हुई। जिस कारण दोनो भी घर की और लौट रहे थें। इस बीच उनके शरीर पर गांज गिर गई। जिसमें मोहन सांगोकार एवं केशव सांगोकार यह नीचे गिर पड़े तुरंत ग्रामवासियों ने उन्हें इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल किया। वैद्यकीय अधिकारी ने जांच कर मोहन सांगोकार को मृत घोषित किया तथा केशव सांगोकार की हालत गंभीर होकर उन पर अतिदक्षता विभाग में इलाज चल रहा हैं। इस मामले में शिवलाल देवलाल जढाल ने ग्रामीण पुलिस थाने में दी शिकायत पर पुलिस ने धारा १७४ जा फौ तहत मर्ग दाखिल किया हैं। आगे की जांच नापुकां चांद इबाहीम शेख कर रहे हैं।
Created On :   13 Oct 2022 6:25 PM IST