नजूल भूमि पर बना मकान लाखों में बेचकर पिता-पुत्र ने की धोखाधड़ी

Father and son cheated by selling houses built on Nazul land for millions
नजूल भूमि पर बना मकान लाखों में बेचकर पिता-पुत्र ने की धोखाधड़ी
नजूल भूमि पर बना मकान लाखों में बेचकर पिता-पुत्र ने की धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नजूल की भूमि पर बने पैतृक मकान को लाखों रुपए में बेचकर धोखाधड़ी करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घमापुर थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि आवेदिका सुमन कुशवाहा ने शिकायत की थी कि उनके ससुर द्वारका प्रसाद कुशवाहा, पिता बालगोविंद कुशवाहा द्वारा प्रदेश शासन की नजूल की भूमि पर लालमाटी चाँदमारी तलैया चौक पर मकान बनाया गया था। उनकी मृत्यु के बाद तीनों पुत्र मकान में रह रहे थे। द्वारका प्रसाद कुशवाहा को 8 मई, 1984 में आवासीय पट्टा प्रदाय था।
 पट्टे की शर्तों के अनुसार उक्त भूमि का क्रय-विक्रय नहीं किया जा सकता है, लेकिन द्वारका प्रसाद कुशवाहा के वारिस अशोक कुशवाहा और विजय कुशवाहा ने अवैध तरीके से दस्तावेज तैयार कर 15 अप्रैल, 2019 को 6 लाख 30 हजार रुपए में मकान जगदीश साहू पिता फूलचंद साहू को बेच दिया। 
  जाँच के दौरान अशोक कुशवाहा और विजय कुशवाहा द्वारा की गई धोखाधड़ी उजागर होने के बाद आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 

Created On :   9 Nov 2019 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story