- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Father and son cheated by selling houses built on Nazul land for millions
दैनिक भास्कर हिंदी: नजूल भूमि पर बना मकान लाखों में बेचकर पिता-पुत्र ने की धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नजूल की भूमि पर बने पैतृक मकान को लाखों रुपए में बेचकर धोखाधड़ी करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घमापुर थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि आवेदिका सुमन कुशवाहा ने शिकायत की थी कि उनके ससुर द्वारका प्रसाद कुशवाहा, पिता बालगोविंद कुशवाहा द्वारा प्रदेश शासन की नजूल की भूमि पर लालमाटी चाँदमारी तलैया चौक पर मकान बनाया गया था। उनकी मृत्यु के बाद तीनों पुत्र मकान में रह रहे थे। द्वारका प्रसाद कुशवाहा को 8 मई, 1984 में आवासीय पट्टा प्रदाय था।
पट्टे की शर्तों के अनुसार उक्त भूमि का क्रय-विक्रय नहीं किया जा सकता है, लेकिन द्वारका प्रसाद कुशवाहा के वारिस अशोक कुशवाहा और विजय कुशवाहा ने अवैध तरीके से दस्तावेज तैयार कर 15 अप्रैल, 2019 को 6 लाख 30 हजार रुपए में मकान जगदीश साहू पिता फूलचंद साहू को बेच दिया।
जाँच के दौरान अशोक कुशवाहा और विजय कुशवाहा द्वारा की गई धोखाधड़ी उजागर होने के बाद आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गांजा पकडऩे जबलपुर से आई एसटीएफ पर ग्रामीणों ने हमला बोला- आरोपी छुड़ाए
दैनिक भास्कर हिंदी: पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी सजा पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर. घायल हुई मादा टाइगर शावक का 3 घंटे चला ऑपरेशन, जान बचाने पैर काटा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तैयार हो रहीखाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला - भूमिपूजन संपन्न
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच