घर बैठे पैसे कमाने की चाहत में महिला प्रोफेसर ने गंवा दिए 13 लाख

Female professor lost 13 lakhs in the desire to earn money sitting at home
घर बैठे पैसे कमाने की चाहत में महिला प्रोफेसर ने गंवा दिए 13 लाख
मुलुंड घर बैठे पैसे कमाने की चाहत में महिला प्रोफेसर ने गंवा दिए 13 लाख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खाली समय में काम करके पैसे कमाने की कोशिश में मुंबई के मुलुंड इलाके में रहने वाली एक महिला प्रोफेसर को 13 लाख रुपए से ज्यादा का चूना लगा दिया। हालांकि ठगी का एहसास होते हुए महिला ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर फोन कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद साइबर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए संबंधित बैंक से संपर्क किया और ठगी के लिए इस्तेमाल हुए खाते में 7 लाख 52 हजार रुपए फ्रीज कराने में कामयाब रही। गोल्डन आवर में मामले की सूचना मिलने के चलते पुलिस ठगी गई मोटी रकम आरोपी के हाथ लगने से बचाने में कामयाब रही है। अब महिला की शिकायत पर मुलुंड पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे सोशल मीडिया के जरिए पार्ट टाइम काम के जरिए मोटी कमाई का संदेश मिला था। इसके बाद महिला ने संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया तो आरोपी ने पहले 9 जनवरी को उससे 3 लाख 18 हजार 251 रुपए भरा लिए। बाद में महिला ने फिर आरोपी से संपर्क किया तो उसे झांसा देकर 12 जनवरी को फिर 10 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिया। लेकिन कोई काम नहीं मिला तो महिला को तुरंत ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उसने साइबर पुलिस से हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क किया। साइबर सेल के पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश भोर ने सक्रियता दिखाते हुए एनसीआरपी पोर्टल पर तुरंत मामले की शिकायत की साथ ही संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी से भी तुरंत संपर्क किया। इसके बाद ठगी के लिए इस्तेमाल हुए आरबीएल खाते को तुरंत फ्रीज कर दिया गया। खाते में उस समय 7.52 लाख रुपए बचे हुए थे। जिसे महिला के खाते में वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीसीपी बालसिंह राजपूत ने बताया कि ठगी के तुरंत बाद इसकी सूचना मिलने के चलते हम ठगी की रकम का बड़ा हिस्सा बचाने में कामयाब रहे। 
 

Created On :   13 Jan 2023 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story