ट्रांसफारमर की शार्ट सर्किट से खेत में लगी आग

Field fire due to short circuit of transformer
ट्रांसफारमर की शार्ट सर्किट से खेत में लगी आग
पहाडीखेरा ट्रांसफारमर की शार्ट सर्किट से खेत में लगी आग

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा । जिले के पहाडीखेरा मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर ग्राम में बुधवार दोपहर करीब डेढ बजे ट्रांसफारमर में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग ने तुरंत ही विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आग खेतों से आबादी बस्ती की ओर बढने लगी। आग भयावह रूप धारण कर पाती इसके पहले ग्रामीणों द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए किसान अरूण मिश्रा द्वारा तुरंत फायर बिग्रेड व डायल १०० को सूचना दी। सूचना पाते ही मौका स्थल पर फायर बिग्रेड वाहन के पायलट शफीक बेग व फायरमैन गिरधारी साहू तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर अपनी सूझबूझ व ग्रामीणों की मदद से गेहूं की फसल में लगी आग को पानी की बौछारों से आग को शांत किया गया। जिससे कटी रखी फसल सुरक्षित बच सकी।   


 

Created On :   21 April 2022 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story