दो परिवारों के बीच विवाद में पाइप से मारपीट

Fight between two families with pipe in dispute
दो परिवारों के बीच विवाद में पाइप से मारपीट
खामगांव दो परिवारों के बीच विवाद में पाइप से मारपीट

डिजिटल डेस्क, खामगांव. पुरानी रंजीश को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद होकर मारपीट होने की घटना स्थानीय चांदमारी परिसर में १० अक्तूबर २०२२ की रात साढ़े ११ बजे घटी। मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय चांदमारी निवासी गणेश राजेश लोखंडे (२५) को सोमवार, १० अक्तूबर की रात साढ़े ११ बजे पुरानी रंजीश को लेकर विवाद कर घर में घुसकर उसी परिसर में रहने वाले विजय कांबले, शुभम कांबले, सत्यम कांबले तथा और चार से पांच लोगों ने मारपीट कर घायल किया। उसी तरह गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में अंबादास श्रीराम पवार ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उक्त शिकायत पर से पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ धारा ३०७, ४१२, ३२४, १४३, १४८,१४९, ५०४,५०६, ३४ तहत अपराध दर्ज किया हैं। आगे की जांच पीएसआय पंकज सपकाले कर रहे हैं। घायल गणेश लोखंडे को ११ अक्तूबर को बीच रात स्थानीय सामान्य अस्पताल में दाखिल किया गया था। लेकिन हालत चिंताजनक होने से उसे अकोला रेफर किया गया।

Created On :   12 Oct 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story