दो गुटों में मारपीट, अपराध दर्ज

Fight between two groups, crime registered
दो गुटों में मारपीट, अपराध दर्ज
खामगांव दो गुटों में मारपीट, अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, खामगांव। स्थानीय जोशी नगर परिसर के छकुली गार्डन के सामने गुरूवार की रात दो गुटो में मारपीट होने की घटना घटी। लेकिन समय पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस परिस्थिती पर काबू पाया। इस घटना से परिसर में एक ही खलबली मची थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक युवती की छेडखानी के कारण गुरूवार की रात उपरोक्त जगह कुछ युवकों में विवाद निर्माण हुआ था। इस विवाद का रूपांतर मारपीट में हुआ। दो गुट आमने–सामने आकर जमकर मारपीट हुई। घटना की जानकारी मिलते ही शिवाजी नगर पुलिस थाने के पुलिस कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिस्थिती पर काबु पाया। इस मारपीट दौरान दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी हैं। इस घटना से परिसर में एक ही खलबली मची। 

एक युवक की शिकायत पर चार पर अपराध दर्ज

इस मामले में एक युवक की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया हैं। इस बारे में कोठारी फैल निवासी संजय खंडेराव (१९) ने शिवाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, वे एवं उनका दोस्त जय प्रल्हाद वाकोडे दुपहिया पर जोशी नगर में अपने दोस्त के घर कैमरा देखने के लिए जा रहे थें। इस बीच छकुली गार्डन समीप कुछ युवक एक दूसरे से विवाद कर रहे थें। इस समय दुपहिया का धक्का लगने पर से वे नीचे गिर पड़े। लेकिन वहां विवाद करने वालों को लगा की यह विवाद करने के लिए आए एवं उन्होंने बुरी तरह से मारपीट कि, इस आशय की शिकायत पर पुलिस ने आशीष अहिर, शुभम मोरे, शेलके सब्जीवाले और एक ऐसे चार के खिलाफ धारा ३२४, ५०४, ५०६, ३४ के तहत अपराध दर्ज किया हैं। आगे की जांच पुलिस कर रही हैं।

Created On :   29 May 2022 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story