- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- खेत जमीन को लेकर दो गुटों में...
खेत जमीन को लेकर दो गुटों में मारपीट, 12 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क, खामगांव। खेत जमीन को लेकर दो गुटों में मारपीट होने की घटना तहसील के बोरी में रविवार १२ दिसम्बर को घटी। मामले में शिकायत के आधार पर दोनों गुटों के १२ लोगों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुधाकर पुरूषोत्तम टिकार (४५) निवासी बोरी ने खामगांव ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, शिकायतकर्ता के भाई एवं रिश्तेदार रविवार १२ दिसम्बर को खेत में जाते समय गांव के डा. दीपक लक्ष्मण टिकार आदि ने रास्ते में रोककर गालीगलौज की एवं झूठे पुलिस केस में अटकाने की धमकी दी। साथ ही जबरन खेत में कब्जा करने का प्रयास किया। इस पर उन्हें डाटने पर दस व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता के भाई एवं रिश्तेदार को लोहे की सलाई एवं कुल्हाड़ी के डंडे से मारपीट कर घायल किया। ऐसी शिकायत पर पुलिस ने डा. दीपक लक्ष्मण टिकार, आदित्य दिपक टिकार, प्रसन्न दिपक टिकार, विठ्ठल जानराव टिकार, चैतन्य रामराव टिकार, पांडूरंग जानराव टिकार, विवेक रामराव टिकार, जाईबाई रामकृष्ण आखरे, बालकृष्ण रामकृष्ण आखरे एवं महेश कृष्णराव टिकार सभी निवासी बोरी के खिलाफ धारा १४३, १४७, १४९, ३२४, २९४, ५०४, ५०६ के तहत अपराध दर्ज किया है। दूसरी ओर से बालकृष्ण रामकृष्ण आखरे (३५) निवासी बोरी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, वे एवं उनकी मां गांव के दीपक टिकार के प्लॉट पर गड्ढे खोदकर तार कंपाउंड करने का काम मजदूरी से कर रहे थे। इस समय गांव के राजेंद्र पुरूषोत्तम टिकार एवं सुशीत राजेंद्र टिकार ने आकर कंपाउंड करने से मना करते राजेंद्र टिकार ने तलवार मारकर घायल किया। सुशांत टिकार ने धक्का देकर घायल किया। विवाद छुड़ाने आखरे की मां आने पर उन्हें भी दोनों ने गाली गलौज कर मारपीट की। ऐसी शिकायत पर पुलिस ने राजेंद्र टिकार एवं सुशांत टिकार के खिलाफ धारा ३२४, ३५४, २९४, ५०४, ५०६, ३४ भादंवि के तहत अपराध दर्ज किया है। आगे की जांच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।
Created On :   15 Dec 2021 5:03 PM IST