फिल्म निर्देशक अविनाथ दास को गुजरात पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार

Film director Avinath Das arrested by Gujarat Police from Mumbai
फिल्म निर्देशक अविनाथ दास को गुजरात पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार
आपत्तिजनक पोस्ट फिल्म निर्देशक अविनाथ दास को गुजरात पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना फिल्मकार अविनाश दास को मंहगा पड़ गया। मंगलवार को गुजरात पुलिस ने दास को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय अदालत में पेशी के बाद दास को आगे की कार्रवाई के लिए अहमदाबाद ले जाया गया है। दास ने सिंघल और शाह की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी उसमें सिंघल शाह के कान में कुछ कहती नजर आ रही थीं। 

दास ने दावा किया था कि यह तस्वीर सिंघल की गिरफ्तारी के कुछ दिन पहले की है लेकिन वास्तव में तस्वीर 2017 की थी। झारखंड में खनन विभाग की सचिव रही आईएएस अधिकारी सिंघल को ईडी ने मनी लांडरिंग के आरोप में इसी साल मई महीने में गिरफ्तार किया था। फर्जी दावे के साथ अमित शाह की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें बदनाम करने की साजिश के मामले में अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने इसी साल जून महीने में दास के खिलाफ आईपीसी की धारा 469 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। 

दास पर राष्ट्रीय ध्वज के भी अपमान का आरोप है, उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज पहने एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी। इसके चलते उनके खिलाफ राष्ट्रीय प्रतीक के अपमान के आरोप में भी एफआईआर दर्ज की गई है। दास पर इससे पहले भी सोशल मीडिया के जरिए फर्जी न्यूज फैलाने के आरोप लगे हैं। साल 2018 में दास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी जिसमें दावा किया था कि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने किसानों को गद्दार बताया है। लेकिन पात्रा ने आरोपों से इनकार करते हुए जवाबी ट्वीट किया और कहा कि यह देश में अराजकता फैलाने की साजिश है। 

 

Created On :   19 July 2022 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story