पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस में भर्ती के लिए चल रही शारीरिक क्षमता जांच परीक्षा में धांधली के आरोप में 8 उम्मीदवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अंधेरी इलाके में स्थित मरोल पुलिस मैदान पर शुक्रवार को उम्मीदवारों की शारीरिक जांच परीक्षा हुई थी। कांस्टेबल के पद के लिए आए उम्मीदवारों को 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी थी। लेकिन वहां तैनात पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र कालभोर ने पाया कि रजिस्ट्रेशन के बाद कुछ उम्मीदवार एक दूसरे से टैग बदल रहे हैं। दरअसल उम्मीदवारों को अलग-अलग चेस्ट क्रमांक दिए हुए थे जिससे यह पता लगाया जा सके कि किस उम्मीदवार ने कितने मिनट में दौड़ पूरी की। लेकिन आरोपियों ने चेस्ट क्रमांक बदलकर धांधली करने की कोशिश की। ज्यादा तेज दौड़ने वालों ने अपने चेस्ट क्रमांक धीमी गति से पहुंचने वालों को दे दिए जिससे उनको ज्यादा अंक मिल पाएं। धांधली पकड़ने के बाद पवई पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की गई। इसके आधार पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ ठगी के आरोप में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामले में शरद बुधवंत, संतोष केदार, आदिनाथ जाधव, महेश आव्हाड, दीपक शिरसाट, अनिल आव्हाड, ऋषिकेश बुधवंत और मदन आव्हाड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस उपनिरीक्षक गणेश हजारे मामले की छानबीन कर रहे हैं। फिलहाल मामले में किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Created On :   6 March 2023 9:32 PM IST