- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Five crore offer to break MLAs, Vadettivar's allegation on BJP
दैनिक भास्कर हिंदी: विधायकों को तोड़ने के लिए पचास करोड़ का ऑफर, वडेट्टीवार का बीजेपी पर जुबानी हमला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तेरहवीं विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी नई सरकार का गठन न होने के बाद अब विपक्ष अपने विधायकों की सुरक्षा में जुट गई। सरकार बनाने के लिए खरीद फरोख्त की संभावनो के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने विधायकों को कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान भेज दिया है। इस बीच कांग्रेस-राकांपा नेताओं ने भाजपा पर दूसरे दलों के विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया है। हालांकि भाजपा ने विपक्ष के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि विपक्ष अपने आरोपों को लेकर सबूत दे। विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि भाजपा शिवसेना सहित हमारे विधायकों को भी तोड़ने की कोशिश कर रही है। शिवसेना विधायकों को पचास करोड़ रुपए का ऑफर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो टूटने वाले थे पहले ही टूट गए हैं अब हमारा कोई विधायक उनके साथ जाने वाला नहीं है। कांग्रेस विधायकों को जयपुर भेजे जाने के सवाल पर वडेट्टीवार ने कहा कि कुछ विधायक पर्यटन के लिए गए हैं। पार्टी ने किसी डर से किसी विधायक को जयपुर नहीं भेजा है। कांग्रेस विधायक सुनील केदार ने कहा कि मैं जयपुर नहीं गया हूं और मुंबई में ही हूं।
शिवसेना विधायकों को भी ऑफरः मलिक
राकांपा प्रवक्ता विधायक नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि मंत्री गिरीष महाजन ने नाशिक के एक शिवसेना विधायक को 20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया। मलिक ने कहा कि राकांपा विधायकों से किसी ने सम्पर्क नहीं किया है। हमें अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राज्यपाल से बीजेपी की मुलाकात पर बोले संजय राउत- बहुमत है तो सरकार बनाएं
दैनिक भास्कर हिंदी: वेट एंड वॉच मोड पर कायम कांग्रेस, थोरात ने कहा- शिवसेना को सता रहा विधायकों के टूटने का डर
दैनिक भास्कर हिंदी: संजय राउत बोले- शिवसेना से होगा CM, हमें विधायक टूटने का डर नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: संघ चाहता है शिवसेना ले उपमुख्यमंत्री पद, वडेट्टीवार बोले बीजेपी होगी सत्ता से दूर और बदलेगी सियासी तस्वीर
दैनिक भास्कर हिंदी: बीजेपी ने कहा हम बनाने जा रहे हैं सरकार- शिवसेना ने दी चुनौती, दिनभर चला कांग्रेस-एनसीपी से मुलाकातों कौ दौर