- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- दो भाइयों समेत पांच लोग डूबे, नहर...
दो भाइयों समेत पांच लोग डूबे, नहर में नहाने उतरे थे दोनों भाई
डिजिटल डेस्क, गोंदिया . देश के साथ ही गोंदिया जिले में भी बुधवार 31 अगस्त को 10 दिवसीय गणेश उत्सव प्रारंभ हो गया। प्रशासन द्वारा इस वर्ष सार्वजनिक उत्सवों पर किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगाए जाने के कारण नागरिकों में उत्सव के प्रति भारी उत्साह नजर आया। सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल के कार्यकर्ता पंडालों में स्थापित करने के लिए श्री की प्रतिमा को ढोल-ताशों की गूंज पर जयकारे के साथ ले जाते दिखाई पड़े। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आज दिनभर मौसम की लुकाछिपी दिखाई पड़ी। कभी सूरज निकल आने के कारण तेज गर्मी एवं उमस हो जाती थी तो कभी सूरज के बादलों की ओट में छिप जाने के कारण मौसम बदरीला नजर आने लगता था। बादल छाते ही गर्मी से थोड़ी राहत मिल जाती थी। गांेदिया जिले में इस वर्ष 404 गांवों में एक गांव एक गणपति की संकल्पना को साकार करते हुए एक-एक ही सार्वजनिक गणपति की स्थापना की गई। वहीं 726 स्थानों पर गणेश उत्सव मंडलों द्वारा सार्वजनिक पंडालों में श्री की स्थापना की गई। इसके अलावा 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने घरों में भी श्री गणेश को स्थापित करने के लिए ले जाया गया। गोंदिया के अलावा आमगांव, सड़क अर्जुनी, देवरी, सालेकसा, तिरोड़ा, अर्जुनी मोरगांव, गोरेगांव में भी भक्तों द्वारा बड़े उत्साह के साथ बाजे-गाजे एवं श्री की जय-जयकार के बीच घरेलू एवं सार्वजनिक पंडालों में गणेश मूर्तियों की स्थापना की गई।
Created On :   1 Sept 2022 6:55 PM IST