धर्मसभा के लिए मंत्रोच्चार के साथ हुई ध्वज स्थापना

Flag raising with chants for the Synod
धर्मसभा के लिए मंत्रोच्चार के साथ हुई ध्वज स्थापना
गोंदिया धर्मसभा के लिए मंत्रोच्चार के साथ हुई ध्वज स्थापना

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. धर्मनगरी गोंदिया में राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी के लिए श्री शंकराचार्य स्वागत समारोह समिति के तत्वावधान में 22 व 24 मार्च तक तीन दिवसीय दिव्य धर्मसभा आयोजित की गई है। गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य की दिव्य सभा इसी प्रांगण में शाम 5 बजे से आयोजित की गई है। इसके उपलक्ष्य में रविवार 20 मार्च को सुबह 11.15 बजे स्वागत लॉन, गणेशनगर में धर्मसभा मंडप का भूमिपूजन आयोजन समिति के संयोजक पं.शिव गिरधारीलाल शर्मा ने सपत्निक किया। इस समय नगर के पं. दिनेशकुमार बिहारीलाल शर्मा के प्रमुख आचार्यत्व में पं.आशीषकुमार शर्मा, पं.नरेश जोशी, पं.शुभम पुरोहित, पं.रोहित तिवारी व पं.गोपाल शर्मा ने विधिविधानानुसार मंत्रोच्चारण के साथ ध्वज स्थापना की गई। इसके पूर्व पं.महेश पुरोहित ने बासुरी वादन किया, तो वहीं पं.नीलेश चौबे व शुभम इसरका ने शंख ध्वनि की। इस अवसर पर नगर के धर्मप्रेमी नागरिक व युवक-युवतियां बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त तीन दिवसीय धर्मसभा में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उक्त सभी कार्यक्रमों में नागरिकों को बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर इसका लाभ लेने का आह्वान आयोजकों ने किया।

Created On :   21 March 2022 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story