ब्याज के लिए सूदखोर ने महिला से अभद्रता कर बेटे से की मारपीट

For interest, the usury indecently assaulted the woman and beat her son
ब्याज के लिए सूदखोर ने महिला से अभद्रता कर बेटे से की मारपीट
ब्याज के लिए सूदखोर ने महिला से अभद्रता कर बेटे से की मारपीट

सरेराह स्कूटी से हाथ पकड़कर खींचा, रिपोर्ट पर मामला दर्ज हुआ 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित आदि प्लाजा के पास स्कूटी सवार माँ-बेटे के साथ सूदखोर ने अभद्रता की। सूदखोर ने दस प्रतिशत की दर से ब्याज की माँग करते हुए महिला से बुरा बर्ताव करते हुए उसके बेटे से मारपीट कर दी। ब्याज के लिए अपने साथी के साथ सूदखोर द्वारा महिला व उसके बेटे से मारपीट किए जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार बीती रात थाने पहुँची 50 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कपड़े सिलाई करने का काम करती है। बीती रात बेटे के साथ स्कूटी से संजीवनी नगर से रामेश्वरम कॉलोनी जा रही थी। आदि प्लाजा के पास पहुँची तभी पीछा करते हुए शैंकी जैन अपने एक साथी के साथ आया और उनकी स्कूटी के सामने अपनी गाड़ी लगाकर रास्ता रोका और बुरी नीयत से महिला का हाथ पकड़कर खींचते हुए स्कूटी से उतार दिया। उसके बाद कहा कि उसका 10 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज का 10 हजार रुपये अभी तक क्यों नहीं दिया है और बेटे के साथ मारपीट कर दी। महिला ने बताया कि शैंकी जैन ब्याज पर कर्ज देने का धंधा करता है। लगभग 2 वर्ष  पूर्व उसके बेटे ने  आवश्यकता पडऩे पर 10 हजार रुपये 10 प्रतिशत मासिक ब्याज दर से शैंकी जैन से कर्ज लिया था  जिसके एवज में 20 हजार रुपये ब्याज सहित देने के बाद भी वह 16 हजार रुपये की माँग कर रहा है। रिपोर्ट पर धारा 341, 294, 323, 354, 506, 34 भादंवि एवं 4 म.प्र.ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सूदखोर व उसके साथी की तलाश की जा रही है।
 

Created On :   21 Jan 2021 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story