- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- लाखों का कबाड़ व चोरी के माल सहित...
लाखों का कबाड़ व चोरी के माल सहित चार आरोपी गिरफ्तार
डिजिटस डेस्क शहडोल कोयलांचल क्षेत्र में लगातार कबाड़ एवं शासकीय सम्पत्ति की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। धनपुरी पुलिस नेे बीते दिनों हुई तीन चोरियों का खुलासा कर अलग-अलग प्रकरणों के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूरज साहू १९ वर्ष पिता मोती लाल निवासी बेम्होरी, फिरदौस खान उर्फ भइया ३० वर्ष पिता महमूद खान निवासी साइडिंग रोड बुढ़ार, कमलेश चौधरी २६ वर्ष पिता हरीदीन निवासी बेम्होरी व सोनू प्रजापति २३ वर्ष पिता गणेश निवासी बेम्होरी को गिरफ्तार कर लाखों का मशरूका जब्त किया है।
घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक एमपी 21 जीए 0648, पिकअप, लोहे के नुकीले हथियार, मशीनरी उपकरण खींचने में प्रयुक्त पट्टे एवं लोहे की रॉड, मोबाईल, लोहे के कबाड़ करीब 2 क्विंटल, मोटर सायकिल एमपी 18 एमएम 6498 एवं एक अन्य मोटर सायकिल आरोपियों से भिन्न-भिन्न प्रकरणों में जब्त किया गया है। शासकीय अस्पताल बेम्हौरी से चोरी किये गए बड़ी-बड़ी दो ट्यूबलर बैटरी, एक फोटोकॉपी मशीन एवं एक बड़ा इनवर्टर कुल कीमती 50 हजार रूपये का जप्त किया गया है।
कब कहां की चोरी
पुलिस के अनुसार 2-3 जनवरी की रात धनपुरी ओसीएम ड्रगलाईन यार्ड की बाउण्ड्री बाल के अंदर घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा ड्रगलाईन का पुराना निकला हुआ सामान कीमती करीब 1.60 लाख रूपये का चोरी किया था। इस चोरी में फिरदौस खान एवं सूरज साहू शामिल थे। साथ ही आरिफ, तालिब, मुख्तार, मोनू एक्का, बड्डे जैन, पप्पू टोपी उर्फ अफरोज खान फरार हैं। 24-25 दिसंबर की रात अमलाई ओसीएम डम्फर यार्ड वर्कशॉप में 12 हजार रूपये का सामान चोरी हुआ था। इस चोरी में आरोपी प्रदीप साहू एवं बड्डे जैन समेत अन्य आरोपी शामिल थे। इसी प्रकार 11-12 अक्टूबर की दरम्यानी रात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेम्हौरी का ताला तोडक़र अस्पताल से इन्वेटर, बैटरी आदि इलेक्ट्रानिक सामान करीब 40 हजार की चोरी में कमलेश उर्फ केमलू चौधरी, सोनू उर्फ सुनील प्रजापति शामिल थे। जिसमें दीपेश फरार है।
बुढ़ार में बेचते थे कबाड़
आरोपियों से पूछताछ पर यह पता चला है कि एसईसीएल से उक्त चोरी हुए लोहे के उपकरण बुढ़ार के बड्डे जैन को बेचा जाता है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि उक्त आरोपियों के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब का भी परिवहन किया जाता है। आरोपी फिरदौस के विरूद्ध आबकारी एक्ट एवं एक्सीडेंट का भी प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त चोरियों में कई अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस द्वारा इनसे जुड़े गिरोह के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
पपौंध में भी माल सहित चोर धराया
थाना पपौंध क्षेत्रांतर्गत 18 जनवरी को रवि कुमार द्विवेदी निवासी ग्राम सरसी के निर्माणाधीन मकान के सामने से दो दरवाजे, एक चेलन गेट एवं चार नग रोशनदान कुल कीमती 20 हजार रूपये का सामान चोरी कर लिया गया। अपराध पंजीवद्व कर विवेचना में आरोपी जुम्मन सिंह निवासी पथरेही को मशरूका सहित गिरफ्तार किया गया।
Created On :   20 Jan 2022 4:28 PM IST