Shahdol News: ऑक्सीजन की कमी से वृद्ध की मौत, परिजनों का आरोप बिजली गुल होने से ऑक्सीजन सप्लाई हुई बंद

ऑक्सीजन की कमी से वृद्ध की मौत, परिजनों का आरोप बिजली गुल होने से ऑक्सीजन सप्लाई हुई बंद
  • ऑक्सीजन की कमी से वृद्ध की मौत
  • परिजनों का आरोप बिजली गुल होने से ऑक्सीजन सप्लाई हुई बंद

Shahdol News: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहनगर में स्वास्थ्य सुविधा बेपटरी हो चुकी है। इसका उदाहरण शनिवार को उस समय सामने आया जब आक्सीजन की कमी के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सांस की तकलीफ होने पर वार्ड क्रमांक 2 निवासी योगेश्वर पाण्डेय 65 वर्ष निवासी जयसिंहनगर को अस्पताल लाया गया। परिजनों के अनुसार दोपहर बाद 3 बजे उन्हें भर्ती कराया गया। मरीज की हालत ठीक थी, परन्तु चार बजे बिजली चली गई। जिससे मरीज को ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई। मरीज की हालत बिगडऩे लगी। परिजनों द्वारा बीएमओ डॉ. केएल दीवान से सम्पर्क किया गया, परन्तु आंधे घंटे तक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था न होने से मरीज ने दम तोड़ दिया। कहा जा रहा है कि यदि ऑक्सीजन समय पर मिलता तो शायद जान बचाई जा सकती थी।

दो और मरीज होते रहे परेशान- शनिवार को ही अस्पताल में दो और मरीजों को ऑक्सीजन के लिए परेशान होते देखा गया, जिन्हें भी सांस की तकलीफ थी। एक महिला को बाहर बेंच में बैठाकर ऑक्सीजन देेने का कार्य किया गया। फिर बाहर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बिजली बंद होने केे बाद ऑक्सीजन की आपूर्ति में दिक्कत होती है। जनरेटर लगा है लेकिन वह भी किसी काम का नहीं है। आरोपित किया गया है कि प्रबंधन की अनदेखी के कारण व्यवस्था चरमराई हुई है।

बीएमओ का बेतुका जवाब- इस संबंध में जब विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. केएल दीवान से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि मैं अभी फील्ड में हूं, विजय को व्यवस्था के लिए कहता हूं।

Created On :   29 Jun 2025 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story