- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- जलालपुरा में आईपीएल सट्टा चलाने...
जलालपुरा में आईपीएल सट्टा चलाने वाले चार गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, खामगांव. शहर पुलिस थाने अंतर्गत जलालपुरा परिसर में आईपीएल क्रिकेट मैच पर जुआ खेल शुरू होने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली। रविवार ३ अप्रैल की रात आठ बजे क्रिकेट अड्डे पर छापा मारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली गुप्त जानकरी के आधार पर जलालपुरा में शुरु क्रिकेट अड्डे पर छापा मारकर सट्टा खेलने वाले राजेश रामेश्वर जोशी (४८) जगदंबा नगर जलालपुरा खामगांव, मुदस्सर नजर हरून रशिद (४२) जलालपुरा खामगांव, शशिकांत नारायणदास शर्मा (५८) लक्ष्मी नगर चांदमारी खामगांव तथा गजेंद्र रतनलाल शर्मा (३०) बालाजी मंदिर सराफा खामगांव को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से क्रिकेट सट्टा में इस्तेमाल बारह मोबाइल, एक लैपटॉप आदि साहित्य, ऐसा कुल लगभग ८२ हजार ७० रूपये का माल जब्त किया गया। मामले में पुलिस उपनिरीक्षक पंकज सपकाले ने दी शिकायत पर शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा ४,५ महाराष्ट्र जुआ कानून के तहत अपराध दर्ज किया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक खामगांव पदभार पुलिस अधीक्षक बुलढाणा के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक पंकज सपकाले, पुलिस हेकॉ गजानन बोरसे, नाईक पुकॉ गजानन आहेर, संदीप टाकसाल, राम धामोडे, अनिता गायकी ने की है।
Created On :   6 April 2022 6:12 PM IST