- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी -वाट्सएप...
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी -वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बैंक में उच्च पद दिलाने का झाँसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । घमापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने स्टेट साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख की ठगी की गयी है। पीडि़त को एक वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक बैंक में उच्च पद पर नौकरी दिलाने का झाँसा देकर ठगा गया है। शिकायत दर्ज करने के बाद साइबर सेल द्वारा की गयी प्रारंभिक जाँच में पता चला कि ठगी करने वाला बड़ा गिरोह है और कई राज्यों में गिरोह के सदस्यों द्वारा ठगी की वारदातें की गयी हैं। सूत्रोंं के अनुसार घमापुर क्षेत्र में रहने वाले मनोहर लाल द्वारा दी गयी शिकायत में बताया गया था कि वह एक निजी बैंक में नौकरी करता है। वह एक वाट्सएप ग्रुप से जुड़ा है, उस ग्रुप में रवि शर्मा नामक जालसाज व्यक्ति भी जुड़ा हुआ था। सोशल मीडिया पर जान पहचान होने के बाद रवि शर्मा ने उसे एक बैंक में उच्च पद पर नौकरी दिलाने का झाँसा दिया और विगत 8 माह में उससे किश्तों में करीब 1 लाख रुपये अपने खाते में जमा करा लिए थे। कुछ दिन पहले जालसाज ने नियुक्ति पत्र देने के बदले बीस हजार की माँग की इस पर आवेदक ने रकम देने से इनकार करते हुए अपने पैसे वापस माँगे तो उसने मना कर दिया। जानकारी हासिल लेने पर पता चला कि नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ ठगी की है। साइबर की टीम प्रकरण की जाँच में जुटी है।
Created On :   1 Jun 2020 2:37 PM IST