- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एयरपोर्ट में स्टोन क्रशर प्लांट...
एयरपोर्ट में स्टोन क्रशर प्लांट लगाने के नाम डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । खमरिया थाने में भोपाल निवासी ठेकेदार अमित कुमार मालपानी ने दी गई शिकायत में बताया कि डुमना एयरपोर्ट पर स्टोन क्रशर प्लांट लगाने के नाम पर उनके साथ करीब डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी की गयी है। शिकायत पर खमरिया थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में खमरिया टीआई निरूपा पांडे ने बताया कि ठेकेदार अमित कुमार ने शिकायत में बताया कि उनकी फर्म द्वारा स्टोन क्रशर व मशीनरी किराए पर देने का काम किया जाता है। अगस्त 2018 में उनकी मुलाकात भोपाल एयरपोर्ट पर मुंबई निवासी रंजीत भाके से हुई थी। रंजीत ने खुद को नमस्थेतू इंफ्राटेक कंपनी का प्रबंध निदेशक बताया था। वहाँ दोनों के बीच व्यापारिक चर्चा हुई। उसके बाद रंजीत उनके आफिस आया और बताया कि जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर उनका काम चल रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से विस्तारीकरण का ठेका जिस कंपनी को मिला है वह उनके रिश्तेदार की है। उनके द्वारा मुझे उप ठेका िदया गया है। चर्चा में डुमना एयरपोर्ट में स्टोन क्रशर प्लांट लगाने पर सहमति बनी और फिर उन्हें फर्जी कागज दिखाकर प्लांट लगवा दिया गया। जिसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बंद कर दिया। इस तरह रंजीत भाके द्वारा प्लांट चालू रहने तक किए गए कार्य के बाकी 17 लाख रुपये नहीं दिए एवं प्लांट की लागत के डेढ़ करोड़ वापस नहीं किए। पैसे माँगने पर वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत पर धारा 420, 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   25 Aug 2020 1:47 PM IST