एसपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर जालसाज ने मांगे रुपए -साइबर सेल को सौंपी गई जांच

Fraudster asked for money by creating fake Facebook account of SP - handed over investigation to cyber cell
एसपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर जालसाज ने मांगे रुपए -साइबर सेल को सौंपी गई जांच
एसपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर जालसाज ने मांगे रुपए -साइबर सेल को सौंपी गई जांच

डिजिटल डेस्क सतना। साइबर क्राइम में लिप्त अपराधी आए दिन कोई न कोई वारदात कर जाते हैं। हर दिन नए-नए तरीके अपनाकर आमजन से लेकर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों तक को नहीं छोड़ते। ऐसे ही एक शातिर जालसाज ने जिले के एसपी धर्मवीर सिंह का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पहले तो उनके मित्रों और परिचितों को मित्रता का संदेश भेजा और जब कई लोगों ने स्वीकार कर लिया तो मैसेंजर के जरिए किसी से 10 हजार, किसी से 30 हजार रुपयों की मांग करने लगा।
तब मिली खबर —-
इस बीच किसी ने पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया तो उन्होंने किसी प्रकार की आर्थिक मदद की जरूरत से इंकार करते हुए फौरन साइबर सेल को हकीकत पता लगाने के निर्देश दे दिए। मामला संज्ञान में आते ही साइबर इंचार्ज अजीत सिंह और उनकी टीम सक्रिय हो गई। सबसे पहले फर्जी अकाउंट को ब्लाक कराया गया और फेसबुक हेड क्वार्टर को ईमेल भेजकर जालसाज के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही गई।

Created On :   2 Jun 2021 9:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story