नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर, 116 मरीजों ने उठाया लाभ

Free Cataract Checkup Camp, 116 Patients Benefited
नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर, 116 मरीजों ने उठाया लाभ
खामगांव नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर, 116 मरीजों ने उठाया लाभ

डिजिटल डेस्क, खामगांव। रोटरी क्लब खामगांव एवं दम्माणी नेत्र अस्पताल अकोला के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में यहां के अग्रसेन भवन में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर के आयोजन किया गया था। जिसमें दम्माणी नेत्र अस्पताल अकोला यहां के विशेषज्ञ डा. आशीष परहाते, उनके सहयोगी अजय देशमुख, यहां के सिल्वरसिटी अस्पताल के गौरव गोयनका, डा. आनंद राठी, डा. पूजा कांडेलकर एवं उनके सहयोगी कोमल लोंढे ने करीबन ११६ मरीजों की जांच की। जिसमे से ४२ मरीजों को नेत्रशल्यक्रिया के लिए अकोला यहां भेजा जाएगा। रोटरी के प्रांतपाल डा. आनंद झुनझुनवाला ने शिविर को भेंट दी। शिविर को सफल करने के लिए प्रकल्प प्रमुख पंकज अग्रवाल, विजय पटेल सह प्रकल्प प्रमुख रोहित गोयनका, परमानंद नागराणी, कमल सोनी, किशन मोहता, अतुल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुरेश पारिक, आनंद शर्मा, मुकुंद मोटवानी, प्रतीक जैस्वाल, राजेश पाडिया ने प्रयास किए। इस शिविर के लिए प्रमोद अग्रवाल, देवेश भगत, विजय शर्मा का मार्गदर्शन मिला।

Created On :   14 Oct 2022 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story