- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फर्नीचर शोरूम का कर्मचारी बाहर फेंक...
फर्नीचर शोरूम का कर्मचारी बाहर फेंक रहा था कचरा, तत्काल लगा 4 हजार का जुर्माना
कोविड 19 और स्वच्छता के मापदंडों का उल्लंघन करने पर 63 के चालान कटे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड 19 और स्वच्छता के मापदंडों का पालन नहीं करने पर नगर निगम के दलों ने बुधवार को 63 लोगों पर जुर्माना लगाया। इनमें यातायात थाने से रानीताल मार्ग स्थित एक फर्नीचर शोरूम भी शामिल था। शोरूम का कर्मचारी सड़क पर कचरा और मलबा फेंक रहा था, जिस पर तत्काल ही 4 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। मानस भवन रोड पर चायबार द्वारा सड़क पर गंदगी की जा रही थी जिसे तत्काल उनसे ही साफ कराया गया। निगमायुक्त अनूप कुमार के निर्देशानुसार स्वच्छता एवं कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध नगर निगम द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा बिना मास्क लगाए घूमने वाले और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंक कर गंदगी फैलाने वाले 63 नागरिकों के विरुद्ध कार्रवाई कर 15 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए।
इस दौरान संभाग क्रमांक 13 के अंतर्गत यातायात से रानीताल जाने वाले मार्ग पर स्थित खंडेलवाल फर्नीचर के कर्मचारी द्वारा रोड पर कचरा और मलबा फेंक कर गंदगी फैलाई जा रही थी, जिसके कारण संचालक के ऊपर तत्काल ही 4 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं मानस भवन के सामने चाय सुट्टाबार वालों द्वारा भी गंदगी की गई थी, जिस पर चालानी कार्रवाई की गई और चाय सुट्टाबार के कर्मचारियों से ही सफाई कराई गयी।
Created On :   21 Jan 2021 3:22 PM IST