मकान में चल रहा था जुआ, 16 जुआरियों से 1.35 लाख रुपए जब्त

Gambling was going on in the house, Rs 1.35 lakh seized from 16 gamblers
मकान में चल रहा था जुआ, 16 जुआरियों से 1.35 लाख रुपए जब्त
मकान में चल रहा था जुआ, 16 जुआरियों से 1.35 लाख रुपए जब्त

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। नेपियर टाउन स्थित एक  मकान में जुआरी लाखों के दांव लगा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच ने दबिश देते हुए 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 1.35 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार यहां लंबे समय से जुआ संचालित हो रहा था।

इनको किया गिरफ्तार

इस संबंध  में पुलिस ने बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम को विश्सवसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नेपियर टाउन मे विजय सिंह की मकान की छत पर 8-10 लोग ताश के पत्तों पर रुपयों का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी। विजय सिंह के मकान की छत पर अजय गुप्ता उर्फ बबला निवासी सिंघई कालोनी,  विनोद सेन निवासी धनवंतरी नगर, अभिषेक ठाकुर निवासी संजीवनी नगर, मनीष गुप्ता निवासी नरघैया, रंजीत राज निवासी भीमनगर ग्वारीघाट, आजाद चक्रवर्ती निवासी जोगी मोहल्ला, संतोष ठाकुर निवासी बेलखेड़ा, राजेन्द्र प्रसाद दुबे निवासी झण्डा चौक ग्वारीघाट, मधुकर राव निवासी शुक्ला नगर के जुआ खेलते हुये मिले, कब्जे एवं फड से नगद 1 लाख 35 हजार रुपये एवं ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये सभी जुआडियो के विरूद्ध थाना मदनमहल में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका

थाना मदनमहल के उप निरीक्षक सी.एल. पटेल एवं नितिन पाण्डे तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अमरीश पाण्डे, प्रधान आरक्षक भगवत पटेल, राजेन्द्र बिलोहा एवं आरक्षक नितिन मिश्रा, बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, महेश कहार की सराहनीय भूमिका रही।
 

हुक्का बार मे  दबिश, संचालक गिरफ्तार

थाना प्रभारी मदन महल संदीप अयाची ने बताया कि  को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ब्लूम चौक शास्त्री ब्रिज स्थित 90 एमएम कैफे में  अवैध रूप से हुक्काबार चलाया जा रहा है। सूचना पर दबिश दी गयी , आकाशकांत दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी विजय नगर का युवकों को हुक्के में तम्बाकू उत्पाद भरकर पिला रहा था, हुक्का पीने वाले लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, मौके से 4 हुक्का, तम्बाकू उत्पाद, जप्त करते हुये आरोपी आकाशकांत दुबे के विरूद्ध धारा 269, भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

Created On :   11 Aug 2019 4:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story