जंगल में चल रहा था जुआ , पुलिस ने मारा छापा, 4 गिरफ्तार, 9 फरार

Gambling was going on in the jungle, police raided, 4 arrested, 9 absconding
जंगल में चल रहा था जुआ , पुलिस ने मारा छापा, 4 गिरफ्तार, 9 फरार
जंगल में चल रहा था जुआ , पुलिस ने मारा छापा, 4 गिरफ्तार, 9 फरार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। चरगवां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सागौन के जंगल के बीच पेड़ के नीचे संचालित जुआ फड़ में पुलिस ने छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जहां 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, तो वहीं 9 मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 71 हजार 700 रुपए सहित 5 मोबाइल और 8 मोटर साइकिल को जब्त किया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कमतिया -डोंगर झांसी के बीच सागौन के जंगल में बरगद के पेड़ के नीचे कुछ लोग मोमबत्ती के उजाले मे ताश पत्तें पर रुपयों की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर रात लगभग 11 बजे योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर जुआं खेल रहे सभी जुआरियों भागने लगे, घेराबंदी कर 4 जुआरियों  को पकड़ा गया।

इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने  जय सिंह लोधी उम्र 36 वर्ष निवासी बिजौरी, ओमप्रकाश गौतम उम्र 42 वर्ष निवासी गढ़ा, विमल लोधी उम्र 32 वर्ष निवासी पिपरिया लाठगांव थाना गोटेगांव, संजय पालीवाल उम्र 40 वर्ष निवासी धनेरी कालोनी नरसिंहपुर को गिरफ्तार किया है।

हो गए फरार
पुलिस ने बताया कि भाई लाल पटेल निवासी गोटेगांव, शंकर ठाकुर निवासी जबलपुर, डूडू राय निवासी गोटेगांव, अन्नू पटेल निवासी मनकवारा, जितेन्द्र पटेल निवासी धनवंतरी नगर, राजेन्द्र उर्फ रामचरण श्रीपाल निवासी सगडा, बताये साथ ही  अन्य  3 अज्ञात व्यक्ति थे जिनके नाम नहीं जानते बताये हैं, जो मौके से फरार हो गए।

यह की जब्ती
पुलिस ने पकड़े गये चारों जुआरियों एवं जुआं के फड़ से नगदी 1 लाख 71 हजार 700 रुपये , 5 मोबाइल, फरार जुआरियों की 8 मोटर साइकिल तथा 52 ताश पत्ते जब्त करते हुये सभी जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। कार्यवाही मे थाना प्रभारी चरगवां उप निरीक्षक नितिन कमल, आरक्षक रामप्रसाद, रूपनारायण, राजेश, सोनू, कैलाश पटेल, महफूज अहमद की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   19 May 2019 3:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story