- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Gelatin kept in train against girlfriend's husband, arrested
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रेमिका के पति को फंसाना चाहता था, शालीमार एक्सप्रेस में रख दिया विस्फोटक, अकोला से धराया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शालीमार एक्सप्रेस में विस्फोटक रखने के मामले में पुलिस ने आरोपी को अकोला से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम आनंद वानखेडे है। छानबीन में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका के पति को फंसाने के मकसद से ट्रेन के जनरल डिब्बे में उसकी तस्वीर, मोबाइल नंबर के साथ जिलेटिन के छड़ें, बैटरी, वायर रख दिए थे। बुधवार को शालीमार एक्सप्रेस के कोच से लोकमान्य तिलक टर्मिनस कारशेड में साफ सफाई के दौरान पांच जिलेटिन की छड़ें बरामद होने से हड़कंप मच गया था। इसके अलावा इसमें एक कागज में लिपटा संदेश था जिसमें लिखा था कि भाजपा सरकार को हमे दिखाना है कि हम क्या-क्या कर सकते हैं। हमारा पंजा पड़ने पर क्या होता है यह दिखाना है। पुलिस ने पत्र में दिए गए नंबर पर फोन किया तो वह रतनदीप गवई नाम के शख्स का था। यह भी खुलासा हुआ कि ट्रेन में रखी सामग्री से गवई का कोई लेना देना नहीं है। बातचीत के दौरान गवई ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ दिनों पहले दोबारा शादी की है। उसकी पत्नी से एक शख्स इकतरफा प्रेम करता था और वह दोनों की शादी से खुश नहीं था। इस सुराग के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी ने पूछताछ में गवई को फंसाने के लिए पार्सल रखने की बात स्वीकार की है।
क्रिकेटर की चाकू मारकर हत्या
महानगर के भांडुप इलाके में राकेश अंबादास पवार (35) नाम के एक क्रिकेटर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात रात साढ़े 12 बजे के करीब चंदनवाडी विलेज रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर तीन अज्ञात लोगों ने अंजाम दी। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पवार देर रात किसी महिला के साथ मोटरसाइकल पर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से पेट्रोलपंप के पास मौजूद तीन लोगों ने पवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पेट्रोलपंप के कर्मचारी बुरी तरह जख्मी पवार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। भांडुप पुलिस ने हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की है वहीं अपराध शाखा ने भी मामले की समानांतर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि हत्याकांड को साजिश रचकर अंजाम दिया गया है। पुलिस वारदात के समय पवार के साथ मौजूद महिला से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उसके मोबाइल की भी जांच कर रही है जिससे यह पता लगाया जा सके कि वह किन लोगों के संपर्क में थी। इसके अलावा आरोपियों की पहचान के लिए पेट्रोलपंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि पवार अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ भांडुप इलाके में रहते थे। वे बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण भी देते थे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नक्सलियों ने पुलिया के नीचे लगा रखी थी विस्फोटक, पुलिस ने बड़ी संख्या में जब्त की सामग्री
दैनिक भास्कर हिंदी: माही विज और जय भानुशाली के घर जल्द आने वाली है गुडन्यूज, यूनिक अंदाज में दी जानकारी
दैनिक भास्कर हिंदी: राजतिलक: मोदी के लिए भाग्यशाली है '8' का अंक, जानें किस तारीख को लेंगे शपथ
दैनिक भास्कर हिंदी: 75 किलो विस्फोटक के साथ 3 गिरफ्तार, 2 बाइक भी जब्त