ऑनलाइन मिली लड़की ने लगाया साढ़े चार लाख का चूना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डेटिंग ऐप के जरिए लड़की की तलाश एक 23 वर्षीय युवक को मंहगी पड़ गई। युवक को ऑनलाइन लड़की तो मिली लेकिन कुछ मिनटों की इस मुलाकात की कीमत उसे 4 लाख 68 हजार रुपए गंवाकर चुकानी पड़ी। मामला मुंबई के भांडुप इलाके का है। दरअसल लड़की ने वीडियो कॉल के दौरान अश्लील हरकतें की और उसे रिकॉर्ड कर युवक से पैसे वसूलने का सिलसिला शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी और खुद को यूट्यूब अधिकारी बनकर वीडियो डिलीट करने का झांसा देकर युवक के पास मौजूद सारी रकम ठगों ने ले ली। आखिरकार जब कुछ नहीं बचा तो एमबीए की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने पिता को मामले की जानकारी दी और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। अपनी शिकायत में युवक ने बताया कि 30 जून को उसने एक डेटिंग ऐप पर अपना नंबर साझा किया था। इसके बाद एक लड़की ने उसमें दिलचस्पी दिखाई। यही नहीं लड़की ने उसके साथ अपना मोबाइल नंबर साझा किया और थोड़ी देर बाद उसने युवक को वीडियो कॉल भी कर दिया। कॉल करने के बाद लड़की ने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। थोड़ी देर में युवक ने फोन काट दिया। लेकिन इसके बाद उस नंबर से उसे वीडियो क्लिप मिली जिसमें अश्लील हरकतें कर रही लड़की के साथ वह नजर आ रहा था। लड़की ने पैसों की मांग की और पैसे न देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी। युवक ने नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद एक व्यक्ति ने युवक को फोन किया और कहा कि उसका नाम संजय सिंह है और वह यूट्यूब का अधिकारी है। उसने कहा कि युवक का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। उसे हटाने के लिए 5550 रुपए जमा करने होंगे। इसमें से 5 हजार रुपए वापस मिल जाएंगे। धीरे-धीरे युवक से आरोपियों ने 4 लाख 68 हजार रुपए वसूल लिए। फिर अपना नाम राम पांडे बताने वाले एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि वह यूट्यूब की लीगल टीम से बोल रहा है अगर युवक ने 1 लाख 70 हजार रुपए नहीं दिए तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परेशान युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Created On :   11 July 2022 10:28 PM IST