अच्छी खबर: इंतजार खत्म, देर शाम जबलपुर पहुंचे कोविशील्ड के 1 लाख 51 हजार डोज

Good news:  wait is over, 1 lakh 51 thousand dozer of Kovishield reached Jabalpur over late evening, 1 lakh 51 thousand dose of Kovishield reached late evening
अच्छी खबर: इंतजार खत्म, देर शाम जबलपुर पहुंचे कोविशील्ड के 1 लाख 51 हजार डोज
अच्छी खबर: इंतजार खत्म, देर शाम जबलपुर पहुंचे कोविशील्ड के 1 लाख 51 हजार डोज


डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर के लिए कोरोना-19 वैक्सीन की पहली खेप बुधवार की शाम स्पाइस जेट के विशेष विमान से जबलपुर पहुँची। डुमना से स्वास्थ्य विभाग व पुलिस सुरक्षा के बीच के  बीच वैक्सीन को इंदिरा मार्केट स्थित क्षेत्रि कार्यालय में रखा गया है। सुरक्षा और व्यवस्था को देखने मौके पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा सहित स्वास्थ्य महकमे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।  बुधवार को कोरोना-19 वैक्सीन के 1 लाख 51 हजार डोज शहर पहुंच गए। मुंबई से रेगुलर आने वाली स्पाइजेट की फ्लाइट से वैक्सीन लाई गई। फ्लाईट देर शाम 8 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई, जहां वैक्सीन ट्रक पहले से मौजूद था। लगभग आधे घंटे में विमान से वैक्सीन के 13 बॉक्स ट्रक में लोड हुए और इसके बाद पुलिस और प्रशासन की अन्य गाडिय़ों के साथ वैक्सीन क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय तक पहुंची। वैक्सीन के हर बॉक्स पर सर्वे सन्तु निरामया  यानी सभी निरोगी रहें अंकित था। यहां वैक्सीन का कोल्ड स्टोरेज में रखा गया और कुछ ही देर में एक-एक कर रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभाग के अन्य जिलों के वैक्सीन वाहनों में पुन: लोड कर रवाना की गई। जबलपुर जिले को 28 हजार डोज मिलने हैं, जिन्हें आज कलेक्ट किया जाएगा। जिले में 16 जनवरी से हैल्थवर्कर्स को कोरोना का टीका लगेगा, जिसके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इस संबंध में आज वैक्सीनेटर्स की अंतिम ट्रेनिंग भी होनी है। कहा जा रहा है कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत सफाई कर्मचारी से हो सकती है।
वैक्सीन के बारे में-
- कुल 13 बॉक्स मुंबई से जबलपुर आए
- 1 बॉक्स में कोविशील्ड के 1200 बाइल्स
- 5 एमएल के बाइल से लगेंगे 10 डोज
- 2 डिग्री से. से 8 डिग्री से. के तापमान पर स्टोरेज
- मैन्युफेंक्चिरिंग डेट- 6 नवंबर 2020
- एक्सपाइरी डेट- 4 अप्रैल 2021


 

 

Created On :   13 Jan 2021 4:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story