- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- ब्रह्माकुमारीज का एक सकारात्मक...
ब्रह्माकुमारीज का एक सकारात्मक सूत्र - पूनम दीदी
डिजिटल डेस्क, खामगांव. समाज में आज की स्थिति में बहुत समस्या हैं। इन समस्या की चिंता कारण तान-तनाव निर्माण होता हैं। जिसका शरीर पर दुष्परिणाम होता हैं। तब डर से मुक्त होना, उसी तरह मनोबल बढ़ाने के लिए ‘अलविदा तनाव’ यह नौ दिन का कार्यक्रम हैं। ‘अलविदा तनाव’ यह ब्रह्माकुमारीज एक सकारात्मक सूत्र हैं, ऐसा प्रतिपादन तनावमुक्ति की विख्यात विशेषज्ञ इंदौर की बी.के. पूनम दीदी ने किया। मंगलवार से आयोजित नौ दिवसीय ‘अलविदा तनाव’ कार्यक्रम के प्रमुख मार्गदर्शन एवं व्याख्याता के तौर पर आज पत्रकार परिषद में वे बोल रही थी। देखा जाए तो तनाव से छुटकारा पाने के लिए आध्यात्मिक जीवन शैली का कैसे स्वीकार करें तो विविध रोग से एवं तान–तनाव से कैसे मुक्ति मिलाए, यह इस शिविर में बताकर उसकी अनुभूती कराकर दिया जाएगा, ऐसा उन्होंने इस समय बताया। विगत २३ सालों से अलविदा तनाव का हजारों कार्यक्रम हुए होकर हजारों लोगों को लाभ होने का उन्होंने कहा। पत्रकारों के विविध सवालों के जवाब उन्होंने दिए। उक्त पत्रकार परिषद का आयोजन स्थानीय ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर किया गया था। मंच पर अकोला झोन की संचालिका बी.के. रुख्मीणी दीदी, खामगांव की केंद्र संचालिका बी.के. शकुंतला दीदी उपस्थित थी। इस समय बी.के. प्रमिलादीदी तेल्हारा, खामगांव की बी.के. सुषमादीदी उपस्थित थी। पत्रकार परिषद का प्रास्ताविक वरिष्ठ पत्रकार राजेश राजोरे ने तथा आभार प्रदर्शन श्रीकृष्ण खंडारे ने किया। स्थानीय मुक्तानंद नगर १ से ९ नवम्बर तक आयोजित ‘अलविदा तनाव’ उपक्रम में खामगांव शहर एवं परिसर के नागरिकों से उपस्थित रहने का आवाहन आयोजकों ने किया हैं।
Created On :   2 Nov 2022 5:13 PM IST