निजी स्कूलों की मनमानी रोकने सरकार विशेषज्ञों की समिति बनाएगी

Govt will form a committee of experts to stop arbitrariness of private schools
निजी स्कूलों की मनमानी रोकने सरकार विशेषज्ञों की समिति बनाएगी
विधानसभा प्रश्नोत्तर निजी स्कूलों की मनमानी रोकने सरकार विशेषज्ञों की समिति बनाएगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए सरकार विशेषज्ञों की समिति बनाएगी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा कि वे कितनी फीस वसूल कर सकते हैं। फिलहाल स्कूलों के प्रतिनिधियों और अभिभावकों के बीच आपसी विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया जाता है। स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने गुरुवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। भाजपा के समाधान अवताडे, राकांपा के राजेश टोपे, रोहित पवार, विपक्ष के नेता अजित पवार ने पुणे के वाघोली में स्थित द लैक्सीकॉन इंटरनेशनल स्कूल में 200 विद्यार्थियों को फीस न भरने के चलते एक कमरे में बिठाकर रखने और अभिभावकों के आने के बाद उन्हें छोड़ने से जुड़ा सवाल पूछा था। जवाब में स्कूली शिक्षा मंत्री केसरकर ने बताया कि लोणीकंद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन कोई अभिभावक बयान दर्ज कराने नहीं आया इसलिए पुलिस ने जांच बंद कर दी। मंत्री केसरकर ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं होने दी जाएगी। 

स्कूलों को सौर ऊर्जा से चलाने पर जोर

बिजली विभाग को निर्देश दिए जाएंगे कि वे राज्य के सरकारी स्कूलों और संस्थाओं की बिजली न काटे। सरकार इस परेशानी से बचने के लिए स्कूलों को सौर ऊर्जा से चलाने पर भी जोर दे रही है। स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। भाजपा के सुनील राणे, आशीष शेलार, कांग्रेस के अशोक चव्हाण, विपक्ष के नेता अजित पवार आदि के सवाल के जवाब में मंत्री केसरकर ने कहा कि स्कूलों की बिजली काटे जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बाबत मंत्रिमंडल में चर्चा कर स्थायी हल निकाला जाएगा। 

धान उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन राशि के लिए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान

रविंद्र चव्हाण धान उत्पादक किसानों को राज्य सरकार फिलहाल आधार मूल्य के अलावा दो हेक्टेयर तक प्रति हेक्टेयर 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दे रही है। इसके लिए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। अन्न व नागरिक आपूर्ति एवं ग्राहक संरक्षण मंत्री रविंद्र चव्हाण ने प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। राकांपा के राजू कारेमोरे, सुनील भुसारा, कांग्रेस के अनिल देशमुख आदि सदस्यों के सवाल के जवाब में मंत्री चव्हाण ने कहा कि फिलहाल प्रोत्साहन राशि के अलावा किसी और मदद पर विचार नहीं किया जा रहा है।

अकोला के मेहेर ब्यूटी पार्लर की क्रीम का किडनी पर हुआ था असर

अकोला के मोमीनपुरा स्थित मेहेर ब्यूटी पार्लर की अल हरमन ह्वाइटनिंग क्रीम इस्तेमाल करने के चलते एक 20 वर्षीय युवती उसकी मां और बहन की किडनी पर असर हुआ था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में एफडीए मंत्री संजय राठौड़ ने यह जानकारी दी। भाजपा के अतुल भातखलकर, मेघना बोर्डीकर आदि सदस्यों के सवाल के जवाब में मंत्री राठौड़ ने जानकारी दी कि अकोला के औषधि निरीक्षक ने मामले में 29515 रुपए के उत्पाद जब्त किए हैं। नमूने को जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट का इंतजार है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Created On :   23 March 2023 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story