सिंचाई कुआं की अनुदान राशि 5 लाख रूपए करें- डॉ. रायमूलकर

Grant amount of Rs. 5 lakh for irrigation well- Dr. Raimulkar
सिंचाई कुआं की अनुदान राशि 5 लाख रूपए करें- डॉ. रायमूलकर
खामगांव सिंचाई कुआं की अनुदान राशि 5 लाख रूपए करें- डॉ. रायमूलकर

डिजिटल डेस्क, खामगांव. बैंक खाते संदर्भ में ऑनलाइन शिकायत कर ओटीपी नंबर देने के कारण वाडी की एक युवती के खाते से अज्ञात बदमाश ने २८ हजार रूपए परस्पर निकाल लेने की घटना शनिवार १२ मार्च को उजागर हुई। युवती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वाडी की एक युवती स्टेट बैंक खाते पर एसएमएस अलर्ट न आने से इस संदर्भ में शिकायत करने के लिए उसने गुगल पर एक नंबर निकाला। जिस पर उसने फोन करने पर सामने वाले व्यक्ति ने तुम्हारी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर रहा हूं, आपके मोबाइल पर आया ओटीपी नंबर बताएं, एेसा कहा। जिस पर उसने वह नंबर बताया। इस नंबर के आधार पर बदमाश ने युवती के खाते से परस्पर २८ हजार रूपए निकाल लिए। यह घटना उजागर होने के बाद युवती ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ धारा ४१५, ४२० भादंवि समेत धारा ६६ क, ड, सूचना तंत्रज्ञान अधिनियम अनुसार अपराध दर्ज किया है। ऑनलाइन ठगी के प्रकार बढ़ते ही जा रहे हैं। नागरिक अनदेखी के कारण ठगे जाते हैं। अपने बैंक खाते एवं वैयक्तिक जानकारी किसी को न दें, ऐसा आवाहन बार-बार किया जाता है। इसके लिए बैंक, पुलिस प्रशासन व्दारा विविध माध्यम से जनजागृति की जाती है, लेकिन नागरिक सतर्कता नहीं रखते, ऐसा इन घटनाओं से नजर आता है।

Created On :   16 March 2022 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story