- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- फर्जी दस्तावेज तैयार कर पौने दो...
फर्जी दस्तावेज तैयार कर पौने दो करोड़ का जीएसटी भरा नहीं
डिजिटल डेस्क, खामगांव। फर्जी दस्तावेज तैयार कर पाैने दो करोड़ पर का जीएसटी न भरने वाले देवकी एग्रो इंडस्ट्रीज के संचालक नितीन मोहनलाल टावरी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत शहर पुलिस ने ७ फरवरी को अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एमआईडीसी परिसर के देवकी एग्रो इंडस्ट्रीज के संचालक नितीन मोहनलाल टावरी निवासी रायगड कालोनी ने १८ नवम्बर २०२१ को १२ बजे के दौरान जलंब मोड़ स्थित जीएसटी कार्यालय में आडीट प्रक्रिया दौरान फर्जी एवं जाली दस्तऐवज, प्रतिज्ञापत्र समेत कागजात पेश किए।
उन कागजों पर जीएसटी अधिकारी एवं कर्मचारियों के फर्जी हस्ताक्षर कर शासन का १ करोड़ ७८ लाख २१ हजार ३५५ रूपयों का वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी भरा नहीं। इस मामले में जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त डा चेतनसिंह कल्याणसिंह राजपूत (४३) ने ७ फरवरी को शहर पुलिस थाने में दिए शिकायत पर से उक्त आरोपी के खिलाफ धारा ४६७, ४६८, ४६९, ४७१ तहत अपराध दर्ज किया हैं। आगे की जांच पीएसआई ब्राम्हणे कर रहे हैं।
Created On :   10 Feb 2022 4:52 PM IST