- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- Guard killed while trying to rob ATM machine in Pithampur
मध्य प्रदेश: पीथमपुर में एटीएम मशीन लूटने की कोशिश में गार्ड की हत्या

डिजिटल डेस्क, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में एटीएम लूटने आए लुटेरे ने गार्ड की हत्या कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पीथमपुर के सेक्टर क्रमांक एक थाने के महू-नीमच मार्ग पर स्थित है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम, जहां शुक्रवार की सुबह सुरक्षाकर्मी गजराज सिंह का खून से लथपथ शव मिला है।
आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने एटीएम को लूटने की कोशिश की होगी उसी दौरान गार्ड की हत्या कर दी गई। मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर कहा जा रहा है कि जब सुरक्षाकर्मी कुर्सी पर बैठा हेागा तभी पीछे से उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया।
लुटेरे और सुरक्षा कर्मी के बीच संघर्ष हुआ होगा। बाद में सुरक्षा कर्मी का आरोपी ने गाला घोंट दिया। पीथमपुर क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल ने संवाददाताओं को बताया है कि आरोपी ने गार्ड की हत्या की है। साथ ही उसने एटीएम मशीन को भी काटने की कोशिश की। पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।