Beed News: बैनर फाड़ने को लेकर ओबीसी–मराठा आमने सामने, 6 के खिलाफ मामला दर्ज

बैनर फाड़ने को लेकर ओबीसी–मराठा आमने सामने, 6 के खिलाफ मामला दर्ज
  • भोगलवाडी फाटा परिसर में तनाव
  • पुलिस ने हालात किए काबू

Beed News. जिले के धारूर तहसील के दिद्रुंड थाना क्षेत्र के भोगलवाडी फाटा परिसर में शनिवार को प्रवेशद्वार पर लगाए गए बैनर को फाड़ने की घटना से ओबीसी और मराठा समुदाय आमने-सामने आ गए। इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, प्रवेशद्वार पर लगाए गए बैनर पर दिग्वंत गोपीनाथ मुंडे, भगवान बाबा समेत अन्य नेताओं की तस्वीरें थीं। आरोप है कि उस बैनर को फाड़कर वहां मनोज जरांगे का बैनर लगाया गया। इससे नाराज ओबीसी समुदाय के लोग मौके पर जमा हो गए और जरांगे का बैनर हटा दिया। इसके बाद मराठा समाज के लोग भी वहां आ पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। स्थिति बिगड़ते देख दिद्रुंड पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर माहौल शांत कराया। रविवार सुबह इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

आरोपी का समर्थन और नारेबाजी

रविवार दोपहर बीड तहसील के मांजरसुबा चौक में कुछ लोग इकट्ठा होकर सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले के आरोपी वाल्मीक कराड के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में लोग पीला रूमाल पहने हुए दिख रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई

सहायक पुलिस निरीक्षक महादेव ढाकणे (दिद्रुंड) ने बताया, “बैनर फाड़ने के मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।”

Created On :   7 Sept 2025 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story