Siwan Lali Yadav Murder: बिहार में चुनाव की तैयारियों के बीच चली गोलियां, मौके पर SP समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

- आक्रोशिक लोगों ने किया जोरदार हंगामा
- घटनास्थल पर पहुंचे नेता और विधायक
- सड़क के बीचों-बीच रखा शव
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव करीब-करीब पास में हैं। राजनीतिक दल लगातार लोगों को बीच में रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच सीवान में सोमवार की शाम करीब रात बजे बदमाशों ने दिनेश यादव उर्फ लाली यादव की गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि लाली यादव को छह गोलियां लगी थी, इसमें चार गोली उनके सीने में और दो सिर में लगी है। इतना ही नहीं हत्यारों ने लाली यादव के शव को हिलाया भी है, ताकि कंफर्म हो सके की वह मर गया है या फिर जिंदा है। घटना को अंजाम देते के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
अलग-अलग थानों में दर्जनों दर्ज केस
अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका, लेकिन जानकारी मिली है कि दो बाइक पर चार बदमाश आए थे। वहीं, लाली यादव का अपराधिक इतिहास भी रहा है। उनपर जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में दर्जनों केस दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका था, लेकिन पिछले कुछ सालों से अपराध की दुनिया से वह अलग हो गया था और एक साधारण जीवन जिने लगा था।
इस हत्या के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग पहुंचे, जहां पर जमकर हंगामा किया, जो देर रात तक जारी रहा। यहां पर नेता और विधायक पहुंच रहे हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही एकमा के राजद विधायक श्रीकांत यादव, सीवान सदर के विधायक अवध बिहारी चौधरी, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जैसे कई नेता मौके पर पहुंच रहे है, जहां से नीतीश सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जबदस्त नारेबाजी की गई।
शव के पोस्टमार्टम के लिए मशक्कत
इस घटना के बाद आक्रोशित हुए लोगों ने शव को सड़क के बीच में रख दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो लोगों ने मना कर दिया। हंगामा बढ़ने लगा तो घटनास्थल पर जिले के एसपी मनोज तिवारी भी पहुंचे। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है और लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
Created On :   9 Sept 2025 1:24 AM IST